Advertisement

जॉन अब्राहम की फिल्म का ट्रेलर देख बोले यूजर्स- फुल 'पागलपंती' चालू

मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज होगी. अनीस बज्मी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर कॉमेडी का डबल डोज है.

पागलपंती पोस्टर पागलपंती पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला मुख्य रोल में हैं. पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज होगी. अनीस बज्मी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी का डबल डोज है.

फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे ऐसे कमेंट

Advertisement

लोगों को पागलपंती का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- शानदार उस्ताद. दूसरे यूजर ने लिखा- मतलब फुल पागलपंती चालू. पागलपंती का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है. कमाल का ट्रेलर है. जॉन अब्राहम आप एकदम यंग दिख रहे हो और ड्रेसिंग भी एकदम कमाल का है सुपर हिट मूवी होने वाली है ऑल द बेस्ट सर. मजा आ गया सर, सुपर सर जैसे कमेंट ट्रेलर को मिल रहे हैं.

वहीं एक यूजर ने तो इस ट्रेलर को हाउसफुल के ट्रेलर से अच्छा ट्रेलर बता दिया. फिल्म की कॉमिक टाइमिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. मूवी में जॉन के किरदार का नाम राज किशोर है. जबकि इलियाना डि‍क्रूज के किरदार का नाम संजना होगा.

बता दें कि अनीस इससे पहले सुपरहिट कॉमिक फिल्में दे चुके हैं. इनमें नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज किंग, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं. पागलपंती को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के पोस्टर्स को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म के पोस्टर में जॉन अब्राहम का काफी अलग अंदाज देखने को मिला था. पोस्टर में वो मल्टी कलर की वाइब्रेंट शर्ट और फंकी ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement