Advertisement

बॉलीवुड में भी है हार्वी वीनस्टीन जैसों की पूरी लिस्ट: पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी का कहना है कि बॉलीवुड में भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपने कुकर्मों के लिए कलाकारों की मजबूरी का फायदा उठाया है. 

पहलाज नि‍हलानी और प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन पहलाज नि‍हलानी और प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

सेन्सर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन के मामले में अपनी राय दी है.

निहलानी ने कहा है कि बॉलीवुड में भी कई हार्वी वीनस्टीन हैं. इनका भी खुलासा होना चाहिए. प्रियंका ने सही बयान दिया है. बता दें कि वीनस्टीन हॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर हैं. हाल ही में उन पर तीन दर्जन से ज्यादा अभिनेत्र‍ियों ने यौन उत्पीड़न और कास्ट‍िंग काउच के आरोप लगाए हैं. इनमें एंजलिना जोली भी शामिल हैं. वीनस्टीन फिलहाल रिहैबिलिटेशन सेंटर पर अपनी बुरी आदतों का इलाज करा रहे हैं.

Advertisement

24 महिलाओं का किया यौन शोषण, प्रोड्यूसर को OSCAR ने निकाला

वीनस्टीन का संदर्भ लेते हुए निहलानी ने कहा, वीनस्टीन की तरह बॉलीवुड में भी यौन उत्पीड़न करने वाले कई प्रोड्यूसर हैं, जो स्ट्रगलर्स की मजबूर का फायदा उठाते हैं. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वे अपने कुकर्मों के लिए कभी जवाबदेह नहीं रहे. अब समय है, जब ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए.

निहलानी ने कहा, बॉलीवुड में ऐसे अपराधियों की लिस्ट साफ है, जिन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. मैं उन अभिनेत्र‍ियों की बात नहीं कर रहा, जिन्होंने इंडस्ट्री में स्थापित होने के लिए इस सबका सहारा लिया, बल्क‍ि में ऐसे महत्वाकांक्षी एक्टर और एक्ट्रेसेस की बात कर रहा हूं, जिनका काम दिए जाने के बदले गलत फायदा उठाया जाता है. उन पर दबाव डाला जाता है. ऐसे पीडि़तों को सामने आकर इसका विरोध करना चाहिए.

Advertisement

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

इस मामले में प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि सिर्फ हॉलीवुड में ही हार्वी वीनस्टीन हैं. ऐसी बहुत सी कहानियां अभी सामने आने वाली हैं. यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होता है. पुरुष महिलाओं की शक्ति को छीन लेना चाहते हैं. पुरुष खुद को शक्तिशाली महसूस करना चाहते हैं. प्रियंका ने कहा- हम पॉजिटिव खबरें देखना चाहते हैं और कामना करते हैं कि दुनिया में शांति हो, लेकिन सच्चाई यह है कि दुनिया अशांत है. यह सेक्स और सेक्सुएलिटी की बात नहीं, शक्ति की बात है.

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग

हार्वी वीनस्टीन का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने #metoo नाम का कैंपेन चलाया था. इससे 50 हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ी थीं. इन्होंने अपने साथ हुईं छेड़छाड़ की घटनाओं को शेयर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement