Advertisement

कंगना रनौत पर पहलाज निहलानी का वार, बोले- मुझसे पंगा ना लें वरना...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके पहलाज निहलानी पर आरोप लगाया था. अब पहलाज निहलानी ने कंगना के इन आरोपों पर रिएक्ट किया है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके पहलाज निहलानी पर आरोप लगाया था. कंगना ने कहा था कि पहलाज निहलानी ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी. फिल्म के लिए एक फोटोशूट करने को कहा गया, जो मुझे ब‍िना अंडरगारमेंट्स के बस एक सैट‍िन रोब पहनकर करना था. अब पहलाज निहलानी ने कंगना के इन आरोपों पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

Cineblitz के मुताबिक निहलानी ने कहा, 'मैंने फोटो के विज्ञापन पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे और तीन गानों के लिए शूट किया था. उसने फोटोशूट किया. लेकिन मेरे विज्ञापन और पोस्टर की वजह से उसे महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर मिल गई और वो मेरी फिल्म पीछे हट गई. जैसा कि उसने मुझसे अनुरोध किया कि हम उसे गैंगस्टर में काम करने दें क्योंकि कंगना से एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों का करार किया था. कंगना को मेरे साथ नहीं खेलना चाहिए. वर्ना, मेरे पास उसके साथ खेलने के लिए बहुत सी चीजें हैं.'

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'यह एक यूथ फिल्म थी. उस फिल्म में वो शादीशुदा थी. मैंने उस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया था. ये चीनी कम की तर्ज पर थी. मैंने उन्हें कहानी सुनाई थी. उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वो किसी और प्रोजेक्ट्स में बिजी थे. यह कभी भी पोर्न फिल्म नहीं थी और न ही मैं उन प्रकार की फिल्मों में दिलचस्पी रखता हूं.'

Advertisement

क्या कहा था कंगना ने?

कंगना ने कहा था, "पहलाज न‍िहलानी ने भी एक फिल्म ऑफर की थी. फिल्म के लिए मुझे फोटोशूट करने को कहा गया. इसमें मुझे बिना अंडरगारमेंट के बस एक सैट‍िन रोब पहनकर फोटोशूट करना था. पहलाज ने जो मुझे एक फिल्म ऑफर की, उसका नाम था 'आई लव यू बॉस'. मुझे कई टेप भी दिए गए. मुझे उस फिल्म में एक यंग गर्ल का रोल करना था. एक ऐसी लड़की जो अपने से उम्रदराज बॉस के साथ कामुक होती है. ये एक तरह की सॉफ्ट पोर्न फिल्म थी. मैंने तय किया कि इस काम को नहीं करूंगी. मैंने फिल्म को तो छोड़ दी, लेकिन फोटोशूट करवाया. फोटोशूट के बाद मैं गायब हो गई. अपना नंबर ही बदल दिया.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement