Advertisement

बालाकोट पर IAF की एयरस्ट्राइक से डरे पाकिस्तानी कलाकार, कहा- युद्ध करना गलत

इंड‍ियन एयरफोर्स ने 26 फरवरी सुबह 3.30 मिनट पर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठ‍िकानों को तबाह कर द‍िया. आतंकियों के 13 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों का बदला ले ल‍िया है.

माह‍िरा खान PHOTO: इंस्टाग्राम माह‍िरा खान PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

इंड‍ियन एयरफोर्स ने 26 फरवरी सुबह 3.30 मिनट पर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठ‍िकानों को तबाह कर द‍िया. आतंकियों के 13 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों का बदला ले ल‍िया है. भारत की इस कार्रवाई के बाद देश में जश्न का माहौल है, वहीं पाकिस्तान में हडकंप मचा है. दोनों देशों की सीमा पर तनाव बना हुआ है. सोशल मीड‍िया पर इसे युद्ध का आगाज माना जा रहा है. ऐसे माहौल में सेना की बहादुरी को पूरे बॉलीवुड ने सलाम किया है. वहीं कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी सोशल मीड‍िया पर हमले के बाद र‍िएक्शन द‍िया है.

Advertisement

शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आ चुकी माह‍िरा खान ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, इससे बुरा कुछ नहीं, युद्ध करना सबसे बड़ी मूर्खता है. समझदार बनो, पाकिस्तान ज‍िंदाबाद. माह‍िरा खान ने ये ट्वीट पाकिस्तान की लेख‍िका और पूर्व पाक प्रधानमंत्री जुलफ‍िकार अली भुट्टो की पोती फात‍िमा भुट्टो के ट्वीट पर कमेंट करते हुए किया. फात‍िमा ने ट्वीट में ल‍िखा था, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है कि लोग युद्ध को चीयर कर रहे हैं.

माह‍िरा खान के अलावा फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आईं एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, युद्ध में कोई व‍िजेता नहीं होता, यह समय है इंसान‍ियत समझने का. मीड‍िया को यह ज‍िम्मेदारी उठानी चाह‍िए कि बात को सही तरीके से रखे. यह हमारी ज‍िम्मेदारी है कि हम शांति बना रखें. हमेशा शांत‍ि की प्रार्थना करती हूं.

Advertisement

बता दें पुलवामा पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के एक्टर्स पर देश में काम करने से पूरी तरह से बैन लगा द‍िया गया है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सलमान खान की फिल्म में पाक स‍िंगर आत‍िफ असलम का एक गाना था, ज‍िसे हटा द‍िया गया है. मंगलवार को हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के घर में घुसकर पुलवामा का बदला लिया था. बालाकोट से लेकर मुजफ्फराबाद तक जैश के टेरर कैंपों पर बमबारी की गई थी. आतंक के अड्डों पर बमबारी के लिए मिराज-2000 विमानों का इस्तेमाल किया गया था. 12 फाइटर प्लेनों ने टेरर रंगरुटों को ढेर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement