Advertisement

श्रीदेवी की मौत से आहत उनकी ये 'बेटी' बोली- मां को फिर खो दिया

बॉलीवुड डीवा श्रीदेवी के निधन से पूरा देश सदमे में है. महज 54 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत होने से पाकिस्तान में भी शोक की लहर है. फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी कलाकार एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर निशब्द हैं.

श्रीदेवी और सजल अली श्रीदेवी और सजल अली
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

बॉलीवुड डीवा श्रीदेवी के निधन से पूरा देश सदमे में है. महज 54 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत होने से पाकिस्तान में भी शोक की लहर है. फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी कलाकार एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर निशब्द हैं. फिल्म में श्रीदेवी की बेटी बनीं सजल अली फिरदौस ने इंस्टाग्राम पर शोक जताते हुए लिखा- मैंने फिर से अपनी मां को खो दिया.

Advertisement

एक इंटरव्यू में सजल ने बताया कि श्रीदेवी जी का व्यवहार अद्भुत था. उन्होंने भारत में मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी और वो इंडिया में मेरी मां थीं. श्रीदेवी एक लेजेंड थीं. उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा.

बाथटब में बेहोश पड़ी थीं श्रीदेवी, जानिए दुबई के होटल में आखिरी लम्हों में क्या-क्या हुआ

फिल्म मॉम में सजल ने श्रीदेवी की सौतेली बेटी का रोल निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता बन गया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला उठा था. इसलिए सजल प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. श्रीदेवी एक इंटरव्यू में सजल को याद करते हुए रोती दिखी थीं.

अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को याद कर श्रीदेवी ने रोते हुए कहा था, सजल मेरा बच्चा आई लव यू. मुझे नहीं पता कि मैं इतनी इमोशनल क्यों हो रही हूं. मैं तुम सभी को याद कर रही हूं. तुमने मेरे साथ जो काम किया है वह शानदार था. यह फिल्म तुम्हारे बिना अधूरी है. हम सभी के लिए यह स्पेशल मूमेंट है. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि सजल की जाह्नवी और खुशी से बातचीत हुआ करती थी.

Advertisement

श्रीदेवी ने खूबसूरत दिखने के लिए कराई थी 29 सर्जरी, क्या यही बनी मौत की वजह?

सजल अली के अलावा पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने भी मॉम में श्रीदेवी के साथ काम किया था. उन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement