Advertisement

आलिया भट्ट पर भड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस, लगाया गाना चुराने का आरोप

आलिया भट्ट ने पराडा सॉन्ग से अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया. इस डांस नंबर को फैंस समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी पसंद किया. लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात पराडा सॉन्ग को लेकर आलिया भट्ट पर भड़क गई हैं.

मेहविश हयात-आलिया भट्ट मेहविश हयात-आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

आलिया भट्ट ने पराडा सॉन्ग से अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया. इस डांस नंबर को फैंस समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी पसंद किया. लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात पराडा सॉन्ग को लेकर आलिया भट्ट पर भड़क गई हैं. मेहविश ने बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों को चुराने का आरोप लगाया है.

मेहविश का दावा है कि आलिया का पराडा सॉन्ग पाकिस्तानी एलबम 'वाइटल साइन' के 'गोरे रंग का जमाना...' से मिलता-जुलता है. दोनों गानों में समानताओं की बात पहले ट्विटर यूजर्स ने उठाई.

Advertisement

बाद में मेहविश हयात ने बॉलीवुड पर नकल का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा- ''ये बहुत अजीब है. एक तरफ तो बॉलीवुड हर मौके पर पाकिस्तान को गालियां देता है, तिरस्कार करता है. दूसरी तरफ वे लगातार हमारे गाने चुरा रहे हैं. कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान से उन्हें कोई मतलब ही नहीं है.''

बार्ड ऑफ ब्लड को लेकर किंग खान पर भड़की थीं मेहविश

मेहविश ने पिछले दिनों शाहरुख खान को वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड को लेकर घेरा था. बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर को टैग करते हुए मेहविश ने लिखा- ''अब क्या हम जाग सकते हैं, कॉफी सूंघ सकते हैं और बॉलीवुड का एजेंडा देख सकते हैं कि ये क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनो, कोई भी आपको रोक नहीं रहा है- बस हमारा तिरस्कार करने की कीमत पर ऐसा मत करो.''

Advertisement
बता दें, बार्ड ऑफ ब्लड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें भारत-पाकिस्तान की खूफियां एजेंसी के बीच टकराव देखने को मिलेगा. इमरान हाशमी और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. मेहविश से पहले पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने बार्ड ऑफ ब्लड के कंटेंट को लेकर शाहरुख खान पर निशाना साधा था.

दूसरी तरफ, मेहविश पिछले दिनों एक अवॉर्ड शो में बॉलीवुड-हॉलीवुड पर जमकर बरसी थीं. मेहविश ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement