Advertisement

कश्मीर पर प्रस्ताव से जल-भुन रहे हैं पाकिस्तानी स‍ितारे, शेयर कर रहे ऐसी-ऐसी पोस्ट

गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के कई मशहूर एक्टर्स ने पूरी दुनिया से कश्मीर पर आवाज उठाने की गुहार लगाई है.

माहिरा खान और मारवा माहिरा खान और मारवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है. जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले कुछ खास विशेषाधिकार और लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग राज्य बनाने की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दी. सरकार के इस कदम से देशभर में खुशी की लहर है. मगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इस फैसले पर मिर्च लग गई है.

Advertisement

पाकिस्तान के कई मशहूर एक्टर्स ने तो पूरी दुनिया से इस मामले पर आवाज उठाने की गुहार लगाई है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हमजा अली अब्बास ने लिखा, "मैं पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुजारिश करता हूं कि वो अपनी आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं. कश्मीर के लिए अपनी उठाएं. #KashmirUnderThreat"

माहिरा खान ने कश्मीर में मौजूदा हलचल को लेकर ट्वीट किया और चिंता जाहिर है. माहिरा ने लिखा, "जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं.' #Istandwithkashmir #kashmirbleeds

बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में काम कर चुकीं पाक एक्ट्रेस मारवा ने लिखा, UNHCR कहां है? क्या हम इस अंधेरे में जी रहे हैं. ह्यूमन राईट के लिए अनग‍िनत प्रोटेस्ट हुए उन सारे अधिकारों, नियमों का क्या हुआ. क्या उनके मायने हैं.

Advertisement
एक्ट्रेस हरीम फारूक ने लिखा, दुनिया शांत क्यों है. कश्मीर में हो रही ये निर्ममता की क्यों अनदेखी हो रही है. ये अपनी आवाज को उठाने का वक्त है. ये वक्त कश्मीर के साथ खड़े होने का है. इस अन्याय को खत्म करने की जरूरत है.

एक्टर अली रहमान खान ने कहा, दुनिया अपनी आंखें क्यों नहीं खोल रही है. कश्मीर में क्या हो रहा है?

हालांकि पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत के सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से करार जवाब भी मिल रहा है. कई लोग पाकिस्तानी कलाकारों को हिदायत दे रहे हैं कि वो भारत के मसले में परेशान न हों, वे अपने देश की फ़िक्र करें. 

बता दें इंडियन एक्टर्स ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. अनुपम खेर, परेश रावल, गुरमीत चौधरी, विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement