Advertisement

पाक मीडिया का दावा- ओम पुरी के बाद सलमान, फवाद का हो सकता है मर्डर

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता साइना एनसी ने इन तरह की खबरों को अपमानजनक बताया और ओम पुरी की मौत के पीछे कोई पॉलिटिकल साजिश होने की बात को साफ नकार दिया है.

ओम पुरी ओम पुरी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

अभिनेता ओम पुरी की मौत पर पाक मीडिया में बेतुकी खबरों का प्रसारण जारी है। पहले पाक मीडिया में ओम पुरी की मौत को साजिश करार देकर इसके लिए पीएम मोदी और एनएसए अजित डोवाल को जिम्मेदार ठहराया गया तो अब वहां ओमपुरी की मौत के बाद सलमान खान और फवाद खान के मर्डर की भी आशंका जताई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता साइना एनसी ने इन तरह की खबरों को अपमानजनक बताया और ओम पुरी की मौत के पीछे कोई पॉलिटिकल साजिश होने की बात को साफ नकार दिया है.

Advertisement

पाक एंकर का आरोप- ओम पुरी की मौत के पीछे मोदी-डोवाल का हाथ

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता साइना एन.सी ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया को खबरें देने से पहले काफी रिसर्च करने की जरूरत है. पहली बात तो ये की ओम पुरी हमारे देश की धरोधर थे. उनकी मौत से पाकिस्तान को कोई मतलब नहीं होना चाहिए. दूसरी बात ये कि अगर उनको इस बात से फर्क पड़ता है तो उन्हें किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले अपने फैक्ट्स को चेक कर लेना जरूरी है.

क्या वाकई नेचुरल थी ओम पुरी की डेथ? इन वजहों से उठ रहे हैं सवाल

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता ने आगे कहा कि यहां भारत में हम साफ और निष्पक्ष मीडिया में विश्वास रखते हैं.

ओम पुरी की मौत के बाद पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के एंकर ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी की मौत के पीछे नरेंद्र मोदी और अजीत डोवाल का हाथ है. उस एंकर के इस बयान का सोशल मीडिया में जमकर मजाक भी बना था.

Advertisement

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

इस रिपोर्ट के बाद हाल में पाकिस्तानी मीडिया में खबरें चल रही हैं कि ओमपुरी की मौत के बाद सलमान खान और फवाद खान का मर्डर हो सकता है. ये आरोप मोदी सरकार पर लगाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement