Advertisement

PAK: मॉडल कंदील बलोच का हत्यारा भाई गिरफ्तार, कहा- 'शान' के लिए मारा

पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी बोल्ड मॉडल कंदील बलोच की मुल्तान में हत्या करने वाले उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पाकिस्तानी बोल्ड मॉडल कंदील बलोच पाकिस्तानी बोल्ड मॉडल कंदील बलोच
केशव कुमार
  • इस्लामाबाद,
  • 17 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

पीएम मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी बोल्ड मॉडल कंदील बलोच की मुल्तान में हत्या करने वाले उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक हत्यारे ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने कहा कि ऑनर के लिए कंदील की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

कंदील की उनके भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी. कंदील का भाई उनके फेसबुक पोस्ट और विवादित वीडियोज से परेशान था.

Advertisement

घटना के बाद से भाई था फरार
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को ही कंदील की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने यह बताया कि कंदील की हत्या का शक उसके भाई वसीम पर है, जो कि वारदात के बाद से फरार है. जिला पुलिस प्रमुख अजहर अकरम ने बताया कि कंदील की मौत गला घोंटने से हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि कंदील को अपने ही परिवार से मॉडलिंग छोड़ने और सोशल मीडिया से हटने की धमकी मिली थी. कंदील का भाई पहले ही फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर उसे धमकी दे रहा था.

इंटरनेट सेंसेशन मानी जाने वाली कंदील किसी अज्ञात जगह पर रह रहीं थी. पाक अधिकारियों के मुताबिक कंदील बलोच के पूर्व पति ने दावा किया कि बलोच की हत्या कर दी गई है. इसस पहले भी बलोच ने कई बार दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए.

Advertisement

आखिरी FB स्टेटस में बताया खुद को वन वुमेन आर्मी
कंदील ने 15 जुलाई को अपना आखिरी फेसबुक स्टेटस डाला था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें भले ही कितनी बार भी हराने की कोशिश की जाए लेकिन वह एक लड़ाके की तरह जवाब देंगी. उन्होंने लिखा था कि 'कंदील बलोच वन वुमेन आर्मी है'. कंदील उन लड़कियों के लिए प्रेरणा है जिनके साथ समाज में बुरा व्यवहार किया जाता है.

विदेश में बसने की थी योजना
'जियो न्यूज' के मुताबिक कंदील की इस मांग पर पाकिस्तानी गृहमंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जान को खतरा होने की वजह से कंदील ने ईद के बाद विदेश में बसने की योजना तक बना ली थी.

मौलवी के साथ सेल्फी को लेकर विवादों में
हाल ही में पाकिस्तान के धर्मगुरु मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ सेल्फी को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करने के बाद कंदील विवादों में आ गई थीं. यह तस्वीरें पाकिस्तान में वायरल हो गईं. उसके बाद कंदील ने एक वीडियो भी शेयर की. वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद कंदील ने कहा 'मुफ्ती ने मुझसे होटल में मिलने की इच्छा जाहिर की थी और मिलने पर इश्क का इजहार किया'. लेकिन मुफ्ती अब्दुल कवी ने इसके उलट बयान दिया. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से कंदील ने अपनी सुरक्षा को खतरा होने का दावा किया था.

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूड होने का दावा
पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने इसी साल भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर विवादित बयान दिया था. कंदील ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम अगर इंडिया को हरा देती है तो वह उनके लिए स्ट्रिप डांस करेंगी. लेकिन पाकिस्तान की हार के बाद उन्होंने इंडियन फैन्स के लिए डांस करती नजर आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement