Advertisement

भारत-पाक को पाठ पढ़ाने वालीं शायर फहमीदा का इस्लामाबाद में निधन

भारत में जन्मीं फहमीदा बाद में पाकिस्तान चली गई थीं लेकिन उनमें हमेशा एक भारतीय दिल धड़कता रहा. उन्होंने 15 से अधिक किताबें लिखीं जो खूब पसंद की गईं.

फहमीदा रियाज फहमीदा रियाज
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

पाकिस्तान की प्रसिद्ध लेखिका व कवयित्री फहमीदा रियाज का बुधवार को इस्लामाबाद में निधन हो गया. वह 72 साल की थीं. पाकिस्तान से होने के बावजूद फ़हमीदा भारत को पाकिस्तान जैसा बनते नहीं देखना चाहती थीं. भारत में मशहूर हुई उनकी कविता, 'तुम हम जैसे ही निकले' में उन्होंने यही मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा, "तुम बिल्कुल हम जैसे निकले, अब तक कहाँ छुपे थे भाई? वो मूर्खता, वो घामड़पन, जिसमें हमने सदी गँवाई.

Advertisement

फहमीदा को महिलाओं के मुद्दों को साहित्य के जरिए उठाने वाली बेहद खास लेखिकाओं में से एक जाना जाता है. 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, नारीवादी साहित्य में अग्रणी लेखिका के रूप में सम्मानित प्रगतिशील लेखिका पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं.

फहमीदा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में भी जानी जाती थीं. उन्होंने 15 से अधिक किताबें लिखी थीं. भारत के मेरठ में वर्ष 1946 में एक साहित्यिक परिवार में जन्मीं फहमीदा ने साहित्य के अलावा सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई. वह भारत में छह वर्षों तक आत्म-निर्वासन में रही थीं जब सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक का पाकिस्तान पर शासन था.

दिवंगत बेनजीर भुट्टो के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के दौरान फहमीदा सांस्कृतिक मंत्रालय से जुड़ीं थीं. वर्ष 2009 में फहमीदा को कराची के उर्दू डिक्शनरी बोर्ड का मुख्य संपादक नियुक्त किया गया था. प्रसिद्ध पाकिस्तानी लेखिका कामिला शमशी ने फहमीदा के निधन पर दुख जताते कहा कि वह तानाशाही के स्याह दिनों की चमकदार रोशनी थीं."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement