Advertisement

कंगना रनौत की पंगा का ट्रेलर देखकर बोले फैंस, इमोशनल मास्टरपीस

अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से लोग कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आए. अधिकतर लोगों को फिल्म में मैरी कॉम और चक दे इंडिया की झलक नजर आई.

पंगा का पोस्टर पंगा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में कंगना जया नाम की एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभा रही हैं जो एक वक्त में भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान थीं और अब अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी है. उनकी शादी हो चुकी है, उनका एक बेटा है और वह पूरी तरह से पारिवारिक जीवन जी रही हैं.

Advertisement

जया भले ही अपनी फैमिली लाइफ जी रही हैं लेकिन वह अपनी पुरानी जिंदगी को भूल नहीं पा रही हैं. वह सपनों में भी अपने कबड्डी वाले दिनों को जी रही हैं. किस तरह से जया एक बार फिर से खेल में वापसी करती हैं और कैसे वह फिर एक बार भारत का नाम रोशन करती हैं, यही फिल्म की कहानी है. चलिए अब जानते हैं कि फिल्म पर पब्लिक के रिएक्शन के बारे में.

सोशल मीडिया रिएक्शन-

अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर खुश नजर आए. कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें फिल्म में मैरी कॉम और चक दे इंडिया की झलक नजर आई लेकिन बाकियों ने इसकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "वही देखी दिखाई फिल्म. हम इस कॉन्सेप्ट पर बनी कई फिल्में देख चुके हैं जैसे मैरी कॉम और दंगल. क्या पता मल्टीप्लेक्सों में ये चल जाए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ब्रिलियंट, कंगना हमेशा की तरह एक्सीलेंट है. कंगना, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा को स्क्रीन पर देखना कमाल का अनुभव है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "पंगा ने सही निशाना लगाया है. इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं हो पा रहा है. लगता है कि कंगना एक बार फिर से कमाल करने वाली हैं." एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "कंगना एक बार फिर से कमाल कर गई हैं, एक और इमोशनल मास्टरपीस है." ज्यादातर लोगों ने कंगना के इस फिल्म के अपने किरदार के जरिए फिल्मफेयर लाने की बात भी कही है.

जानिए क्या बोले लोग-

फिल्म के ट्रेलर पर फैन्स ने कंगना और वरुण धवन की टक्कर को लेकर भी बातें की हैं. एक यूजर ने कंगना और वरुण धवन की फिल्मों में होने जा रही टक्कर के बारे में लिखा कि अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म किसे मात देती है. बता दें कि वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी 24 जनवरी को ही रिलीज होने जा रही है और कंगना की फिल्म भी इसी दिन पर्दे पर रिलीज होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement