Advertisement

हिंदी दिवस पर कंगना रनौत की अपील, मां घी के लड्डू संग हिंदी भाषा की घुट्टी पिलाएं

रंगोली चंदेल ने कंगना रनौत का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें आप कंगना को हिंदी के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

कंगना रनौत कई कारणों से स्पॉटलाइट में बनी रहती हैं. बेबाक बयान हों या फिर उनकी फिल्में, कंगना कभी भी अपनी बात रखने में पीछे नहीं हटतीं. फिलहाल कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में लगी हुई हैं. ऐसे में आज यानी 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के दिन कंगना अपने अंदाज में लोगों को हिंदी बोलने, पढ़ने और सीखने का ज्ञान दे रही हैं.

Advertisement

शेयर किया वीडियो

कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने उनका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें आप कंगना को हिंदी के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं. कंगना कहती हैं कि अंग्रेजी बोलने में सभी को गर्व होता है, लेकिन हिंदी के साथ लोग ऐसा नहीं करते. कंगना ने बॉलीवुड में अपने अंग्रेजी बोलने के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि वे हिंदी भाषा से प्यार करती हैं.

इसके अलावा कंगना रनौत ने ये भी कहा कि जैसे मांएं अपने बच्चों को घी के लड्डू खिलाती हैं वैसे ही हिंदी भाषा की घुट्टी भी पिलाएं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बार हिंदी को भी बराबरी का मौका दें.

कंगना के प्रोजेक्ट्स

कंगना रनौत की फिल्म पंगा के बारे में बात करें तो ये फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपने कबड्डी के करियर को दोबारा शुरू करती है और नेशनल लेवल की खिलाड़ी बनती है. इसी के साथ वो अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देती है. फिल्म में कंगना के साथ एक्टर जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

इसके अलावा कंगना रनौत, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम थलाइवी है. कंगना, डायरेक्टर रजनीश घई की ड्रामा फिल्म धाकड़ में भी नजर आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement