Advertisement

9 महीने बाद अर्जुन कपूर ने हटाई टोपी, खुश मलाइका अरोड़ा ने किया ये कमेंट

अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म पानीपत के लिए बहुत मेहनत की है. उसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली. इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर बाल्ड भी हुए, जिसकी वजह से पिछले 9 महीनों से अर्जुन को कैप लगाना पड़ रहा था. अब अर्जुन ने अपनी कैप हटा दी है.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म पानीपत के लिए बहुत मेहनत की है. उसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली. इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर बाल्ड भी हुए, जिसकी वजह से पिछले 9 महीनों से अर्जुन को कैप लगाना पड़ रहा था. अब अर्जुन ने अपनी कैप हटा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप हटाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement

अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी उन्हें बिना कैप के देखने के लिए उत्सुक हैं. मलाइका ने अर्जुन के पोस्ट पर कमेंट किया, 'फाइनली.' बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- "9 महीनों बाद... बाल-बाल बच गए." इससे पहले अर्जुन ने एक पोस्ट में लिखा था, "हैलो. मैं अपनी कैप हटाने के लिए आखिरकार तैयार हूं. मुझे पता है कि लोगों ने मुझे कैप पहने देखा है और सोच रहे हैं कि मैं पिछले कई महीनों से ऐसा क्यों कर रहा हूं."

अर्जुन ने लिखा, "16 नवंबर, 2018 को मैंने अपने बाल मुंडवाए थे पानीपत के लिए. अब, जुलाई का अंत है. फिल्म पूरी हो गई है और मैं आखिरकार अपनी कैप हटा सकता हूं. दुर्भाग्य से अब मुझे वो सारी कैप छोड़नी पड़ेगी जो मैंने पिछले 7-8 महीनों में कलेक्ट की हैं. बहुत मजा आया कैप पहनकर. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है."

Advertisement

माना जा रहा कि इस फिल्म में अर्जुन, अब तक के अपने सबसे कठिन रोल में नजर आएंगे. अर्जुन ने वॉरियर के किरदार के लिए न सिर्फ बाल शेव किए हैं बल्कि अपनी फिजीक पर भी जबरदस्त काम किया. अर्जुन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर फिल्मफेयर से बातचीत की थी.

आशुतोष गोवारिकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement