Advertisement

एडल्ट स्टार 'शकीला' की बायोपिक में ऋचा के साथ दिखेंगे पंकज त्रिपाठी

एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक में ऋचा चड्ढा के साथ नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, साउथ एक्टर के रोल में द‍िखेंगे.

पंकज त्रिपाठी-ऋचा चड्ढा पंकज त्रिपाठी-ऋचा चड्ढा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म शकीला का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ था. साउथ की जानी मानी एडल्ट स्टार शकीला की बायोपिक में ऋचा इस किरदार को अदा कर रही हैं. इस फिल्म में एक नया नाम जुड़ गया है. अभिनेता पंकज त्रिपाठी 1990 के दशक की फिल्म 'शकीला' में नजर आएंगे. यह फिल्म इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित हैं.

Advertisement

पंकज अपने किरदार की बारीकियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर रहे हैं. वह कर्नाटक में अगस्त के अंत में शूटिंग करेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे बायोपिक का हिस्सा बनने की खुशी है. यह शकीला के जीवन पर आधारित है, जिसे लोगों को देखने की आवश्यकता है और मैं उनके दोस्त की भूमिका में हूं और एक अभिनेता भी हूं. उनके जीवन में घटित सभी कहानियों और घटनाओं को जानना आश्चर्यजनक है. मुझे खुशी है कि इस फिल्म का हिस्सा बन सका."

पकंज त्रिपाठी का किरदार कैसे होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उनके किरदार में कई शेड्स द‍िखाए जाएंगे. प‍िछले द‍िनों सैक्रेड गेम्स में निभाए अपने किरदार की वजह से पकंज त्रिपाठी चर्चा में रहे थे.

कौन थी शकीला

बता दे एडल्ट फिल्मों के लिए मशहूर शकीला अपनी पहली मेनस्ट्रीम फिल्म ‘प्लेगर्ल्स’ के बाद रातोंरात छा गई थीं. इस फिल्म में वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के साथ नजर आई थीं. शकीला केरल से थीं और उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में कई एडल्ट फिल्मों में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement