Advertisement

पपॉन किसिंग मामला: चाइल्ड टीवी आर्टिस्ट के लिए NCPCR की गाइडलाइन में बदलाव

सिंगर पपॉन हाल ही में रिएलिटी शो की नाबालिग कंटेस्टेंट को किस कर विवाद में आ गए थे. उनके खिलाफ कुछ जगहों पर FIR भी दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) ने फैसला लिया है कि वो टीवी शोज में हिस्सा लेने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए बने दिशा-निर्देशों को एक बार फिर से रिवाइज करेंगे.

पपॉन पपॉन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

सिंगर पपॉन हाल ही में रिएलिटी शो की नाबालिग कंटेस्टेंट को किस कर विवाद में आ गए थे. उनके खिलाफ कुछ जगहों पर FIR भी दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) टीवी कलाकारों के लिए बने गाइडलाइन में संशोधन का विचार कर रहा है.

पपॉन का वीडियो वायरल होने के बाद NCPCR के पास उनके खिलाफ शिकायत आई थी. NCPCR की चेयरपर्सन स्तुति ने कहा- टीवी शोज में बच्चों के भाग लेने के लिए गाइडलाइंस 2011 में बनी थी. इसके बाद 2015 में Juvenile Justice Act, 2012 में Prevention of Child Sexual Offences (POCSO) Act, और 2016 में Child Labour (Prohibition and Regulation) Amendment Act बना. नए कानून के हिसाब से हम हमारे गाइडलाइंस रिवाइज करेंगे.

Advertisement

पपॉन ही नहीं इन सिंगर्स पर भी लगे थे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप

क्या है मामला

पपॉन की घटना होली के पहले सेलिब्रेशन के दौरान हुई थी. रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट्स फेसबुक लाइव से फैंस से बात कर रहे थे. तभी पपॉन एक नाबालिग कंटेस्टेंट को अपनी गोद में उठा कर किस कर लेते हैं.

Kiss की वजह से विवादों में हैं पपॉन, सलमान को पसंद है इनका ये अंदाज

सोशल मीडिया पर पपॉन के इस वीडियो पर लोगों ने विरोध जताया था. सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स एक्ट (POCSO) के तहत सिंगर के इस एक्ट के खिलाफ शि‍कायत दर्ज कराई थी. पपॉन के वकील गौरांग नांरग ने दर्ज शिकायत पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था- वीडियो को देखने का तरीका गलत है.

Advertisement

बच्ची के पिता का बयान

बच्ची के पिता ने बयान दिया था कि पपॉन मेरी बच्ची के मेंटर और गार्जियन हैं. वो उसके करियर को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. सामने आए वीडियो में हुई चीजें जान बूझकर नहीं की गई हैं. इसलिए वीडियो को ज्यादा न फैलाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement