Advertisement

कम TRP, ट्रोलिंग की वजह से बंद होगा मुझसे शादी करोगे? पारस छाबड़ा ने बताया सच

रिपोर्ट्स में कहा गया कि लगातार हो रही ट्रोलिंग और नेगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से मुझसे शादी करोगे की समयसीमा कम कर दी जाएगी. पहले ये शो तीन महीने चलने वाला था. लेकिन मेकर्स ने फैसला किया है कि शो को तीन महीने से पहले ही खत्म कर दिया जाएगा.

पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद कलर्स पर स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे शुरू हुआ. शो में दूल्हा और दुल्हन बने हैं पारस छाबड़ा और शहनाज गिल. रियलिटी शो में पारस-शहनाज अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश कर रहे हैं. लेकिन कलर्स के इस शो को बिग बॉस 13 जैसी टीआरपी रेटिंग्स नहीं मिल रही है. शो के कंटेंट पर भी विवाद गरमाया हुआ है. ऐसे में शो के जल्द ही बंद होने की अटकलें तेज हैं.

Advertisement

क्या सच में बंद हो जाएगा मुझसे शादी करोगे ?

मुझसे शादी करोगे के ऑफएयर होने की खबरों पर अब पारस छाबड़ा का रिएक्शन सामने आया है. पिंकविला से बातचीत में पारस ने कहा कि शो को टीआरपी मिलनी अभी शुरू ही हुई है. एक्टर ने कहा- मैंने शो बंद होने की कोई खबर नहीं सुनी है. वास्तव में शो को टीआरपी मिलनी अभी शुरू हुई है. मेरी मां मुझे कहती हैं कि हर कोई उन्हें मेरी मां होने के नाते पहचानने लगा है. साथ ही लोगों को मेरी मां का बिग बॉस में कहा गया डायलॉग (36 आएंगी 36 जाएंगी...) भी याद है.

रिलेशनशिप के अफवाहों के बीच माहिरा ने पारस को बोला- तू ही मेरा दोस्त है

''शो में शहनाज और शहबाज हैं जो कि अच्छा कर रहे हैं. शो में पॉपुलर लड़के और लड़कियां भी हैं, जिन्होंने अच्छा काम किया है. प्रोडक्शन शानदार है. वे नए कॉन्सेप्ट और आइडिया के साथ आते हैं. तो इसलिए मुझे नहीं लग रहा कि शो जल्द ही बंद होने वाला है.'' फिर पारस ने हंसते हुए कहा- ये शो कहीं नहीं जाने वाला, मैं इस आखिर तक लेकर जाऊंगा.

Advertisement

पारस के बाद माहिरा ने उठाया आकांक्षा के प्यार पर सवाल, कही ये बात

बता दें, शो के ऑफएयर होने की खबरें काफी समय से आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि लगातार हो रही ट्रोलिंग और नेगेटिव रिस्पॉन्स की वजह से मुझसे शादी करोगे की समयसीमा कम कर दी जाएगी. पहले ये शो तीन महीने चलने वाला था. लेकिन मेकर्स ने फैसला किया है कि शो को तीन महीने से पहले ही खत्म कर दिया जाएगा. खैर, अब पारस का बयान सामने आने के बाद लगता है ये स्वयंवर शो अभी जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement