Advertisement

अपनी नई फिल्म में इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का रोल निभाने जा रही हैं परिणीति

परिणीति ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात की. ये फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. ये फिल्म एक हॉलीवुड थ्रिलर का आधिकारिक रीमेक है. दि गर्ल ऑन दि ट्रेन नाम की इस फिल्म में लीड कैरेक्टर एमिली ब्लंट ने निभाया था. परिणीति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में माना कि उनके एमिली ब्लंट के साथ तुलना हो सकती है.

परिणीति ने कहा कि मैं बहुत लकी हूं कि मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है जिसे एमिली ने स्क्रीन पर बेहतरीन तरीके से निभाया है. उन्होंने अपने इस किरदार के साथ ही अपनी एक्टिंग रेंज को साबित किया है. एक अवसाद से ग्रस्त महिला के जटिल केरेक्टर के साथ ही उन्होंने साबित किया है कि वे हॉलीवुड की टॉप अदाकारा हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब भी कोई एक्टर किसी अच्छी फिल्म के रीमेक में काम करता है तो जाहिर है लोगों की उम्मीदें और तुलना होती हैं. मुझे लगता है कि ऑडियन्स हमारी फिल्म को देखकर ओरिजिनल फिल्म के साथ तुलना कर सकती है. मुझे लगता है कि ऐसा ही मेरे और एमिली के किरदार के साथ भी होने वाला है.

उन्होंने कहा कि चूंकि ओरिजिनल फिल्म को लोगों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है, मैं उम्मीद कर रही हूं कि हमारी फिल्म भी उतनी ऊंचाईयों तक पहुंचे. मैं फिलहाल दोनों फिल्मों की तुलना के बारे में नहीं सोच रही हूं क्योंकि मैं इस फिल्म में अच्छा परफॉर्म कर भारतीय दर्शकों को एक अच्छा कैरेक्टर देना चाहती हूं.

गौरतलब है कि ये फिल्म साल 2015 की बेस्टसेलर किताब पर आधारित है. इस किताब को पॉला हॉकिन्स ने लिखा था. ये फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जिसका तलाक हो चुका है और जिसकी एक इंवेस्टिगेशन के चलते जिंदगी उलझ कर रह जाती है.

परिणीति ने कहा कि मैं हमेशा से ही अपने आपको चैलेंज करना चाहती थी और एक्टिंग के प्रोसेस को इंजॉय करना चाहती हूं. ये रोल मुझे मेरी एक्टिंग रेंज को दिखाने का मौका दे रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि लोगों के लिए भी जानना दिलचस्प होगा कि हम दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपनी यूनिकनेस के सहारे कैसा काम किया है. इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेन्मेन्ट प्रोड्यूस कर रहा है और रिभु दासगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement