Advertisement

रेड बालों पर ट्रोल हुई थीं पर‍िणीति, कूल अंदाज में द‍िया ये जवाब

परिणीति चोपड़ा ने एक बार फिर ट्रोल करने वालों को कूल अंदाज में डील किया. जान‍िए कैसे उन्होंने खुद को मजाक उड़ाने वालों को गलत साबित किया.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

परिणीति चोपड़ा अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं, लेकिन अब उन्होंने इनके साथ डील करना सीख लिया है. परिणीति बड़े ही कूल अंदाज में उन्हें जवाब द‍िया.

परिणीति ने हाल ही में अपने बालों का कलर रेड कराया. इसकी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. इसके जवाब में पर‍िणीत‍ि ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ल‍िखा कि ये रेड कहा हैं, ये बरगंडी है. इससे पहले भी पर‍िणीति कूल अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं.

Advertisement

परिणीति पिछले दिनों अपनी ड्रेस के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आई थीं. दरअसल, परिणीति अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का प्रमोशन कर रही थीं, तब उन्होंने एक ड्रेस पहनी थी, जिस पर उन्हें ट्रोल किया गया. किसी ने ल‍िखा कि पता नहीं पर‍िणीति के साथ क्या दिक्कत है? तो किसी ने लिखा कि उन पर ये बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है. कुछ लोगों ने उनके ख‍िलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement