Advertisement

क्या सायना की बायोपिक की वजह से श्रद्धा के साथ अनबन है? परिणीति ने दिया ये जवाब

कुछ दिनों की प्रैक्टिस के बाद जब श्रद्धा किरदार पर अपनी पकड़ नहीं बना पाई तो ये रोल परिणीति की झोली में चला गया था. अब इस पर परिणीति ने बयान दिया है.

परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर परिणीति चोपड़ा और श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

परिणीति चोपड़ा ने सानिया नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग शुरु की है. इस फिल्म के लिए पहले श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया था हालांकि कुछ दिन की प्रैक्टिस के बाद जब श्रद्धा किरदार पर अपनी पकड़ नहीं बना पाई तो ये रोल परिणीति की झोली में चला गया. माना जा रहा था कि परिणीति चोपड़ा के इस फिल्म में काम करने के चलते श्रद्धा और उनके बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में परिणीति ने श्रद्धा को अपना दोस्त बताया है. परिणीति से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री में उनके दोस्त कौन कौन हैं तो उन्होंने कहा कि श्रद्धा, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट मेरे अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement

साइना नेहवाल की बायोपिक के चलते दोनों के रिश्तों में कोई दरार नहीं आई है. परिणीति ने कहा, बॉलीवुड में इस बात की खूब चर्चा होती है कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की एक दूसरे के साथ बनती नहीं है लेकिन युवा पीढ़ी फिर चाहे वो अभिनेत्रियां हो या फिर एक्टर्स, सभी एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं और कई सितारों की तो आपस में अच्छी दोस्ती भी है. जब से मैंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की है, उसके बाद से ही हमारी तुलना प्रोफेशनल स्तर पर ही होती रही है और मुझे लगता है कि ये एक हेल्दी कंपटीशन को दर्शाता है.

परिणीति ने इस फिल्म के लिए अपनी कड़ी ट्रेनिंग के बारे में भी बात की. परिणीति हर रोज 5 बजे उठती हैं, इसके बाद वे वर्कआउट करती हैं और फिर 6 बजे वे कोर्ट पहुंचती हैं और दो घंटे कड़ी ट्रेनिंग करती हैं. उऩ्होंने कहा कि 'किसी तरह का भटकाव ना हो, इसके लिए हमने कोर्ट्स को बुक किया हुआ है. मुझे इस तरह की अनुशासित भरी ज़िंदगी अगले नौ महीनों तक गुजारनी पड़ेगी और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement