Advertisement

इस बायोपिक के लिए बैडमिंटन सीख रही हैं परिणीति चोपड़ा, जल्द शुरू होगी शूटिंग

परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर परिणीति खूब मेहनत कर रही हैं.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी. इसमें वह साइना का किरदार निभाएंगी. फिल्म को लेकर परिणीति खूब मेहनत कर रही हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. परिणीति ने बताया है कि वह अभी बैडमिंटन सीख रही हैं. वह चाहती हैं कि जब वह किरदार के लिए पूरी तरह तैयार हो जाए तब फिल्म की शूटिंग शुरू हो.

Advertisement

परिणीति अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि 4 महीने बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. उन्होंने लिखा, ''हमनें अभी तक साइना फिल्म की शूटिंग की शुरुआत नहीं की है. मैं अभी भी बैटमिंटन खेलना सीख रही हूं. हम इसकी शुरुआत अक्टूबर से करेंगे. एक बार मैं पूरी तरह से तैयार हो जाऊं. बस चार महीने बाकी हैं.''

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते करेंगे. साइना नेहवाल के रोल के लिए परिणीति से पहले श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया था. उन्होंने कैरेक्टर के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. साइन के साथ श्रद्धा कपूर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आई थी. उस समय श्रद्धा के बैडमिंटन सीखने की तस्वीरें भी सामने आई थी लेकिन वह अचानक फिल्म से बाहर हो गई.

गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा परिणीति हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के रीमेक में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस शूटिंग के लिए जुलाई के बीच में इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली हैं. इस बारे में परिणीति ने कहा था "मैं इस फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी भी ऐसा किरदार न ही निभाया है और ना ही पढ़ा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement