Advertisement

PM को नमस्ते करने पर ट्रोल हुईं परिणीति चोपड़ा, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

Parineeti Chopra Trolled एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने एक फोटो शेयर की है. फोटो वायरल हो रही है. 

पीएम मोदी संग परिणिती चोपड़ा पीएम मोदी संग परिणिती चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी इस फोटो की काफी चर्चा है. दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने मुंबई में नेशनल सिनेमा म्यूजिक उद्धाटन किया था. इस दौरान बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद थीं. परिणीति चोपड़ा ने भी यहां शिरकत की और पीएम मोदी से मुलाकात भी की.

Advertisement

मुलाकात के बाद परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की. इसमें  परिणीति, पीएम मोदी को नमस्ते कर रही हैं. जबकि पीएम उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े हैं.  परिणीति के लिए स्थिति थोड़ी सी ऑक्वर्ड सी हो गई है. ट्रोलर्स उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- आप हैंडशेक ही करो. आपका 'नमस्ते' चाहे इंग्लैंड हो या इंडिया नहीं चलेगा. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'परी जी आपने मोदीजी से हाथ ना मिलाकर उनका अपमान किया है.' एक यूजर ने बताया कि इस फोटो पर तो मीम बनना चाहिए. परिणीति क्या आप अभी भी नमस्ते इंग्लैंड को प्रमोट कर रही हूं?

— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) January 19, 2019

बता दें कि पीएम ने इस कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा था, 'How is the josh". पीएम के इस सवाल पर कार्यक्रम में मौजूद अभिनेताओं ने High sir कह कर उन्हें रिस्पॉन्स किया था. इसकी खूब चर्चा हुई थी. दरअसल, How is the josh विक्की कौशल की मूवी में उन्हीं का एक संवाद है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति फिल्म केसरी में नजर आएंगी. इसमें अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की आखिरी शूटिंग जयपुर में खत्म हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement