Advertisement

तोते का अजय देवगन स्टाइल कार स्टंट, रितेश ने की खिंचाई

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन 90 के दशक में एक एक्शन स्टार के तौर पर उभर कर आए थे. अजय के पिता वीरू देवगन एक स्टंट डायरेक्टर थे इसलिए अजय की छवि एक एक्शन हीरो के तौर पर निखरती चली गई.

अजय देवगन और रकुल प्रीत अजय देवगन और रकुल प्रीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन 90 के दशक में एक एक्शन स्टार के तौर पर उभर कर आए थे. अजय के पिता वीरू देवगन एक स्टंट डायरेक्टर थे इसलिए अजय की छवि एक एक्शन हीरो के तौर पर निखरती चली गई. अजय देगवन पहले दो बाइक्स पर पैर रखकर स्टंट करते दिखे, फिर वह रोहित शेट्टी की फिल्मों में वह दो कारों पर खड़े दिखे. इसके बाद फिल्म सन ऑफ सरदार में उन्हें दो घोड़ों पर पैर रखकर स्टंट करते भी दिखाया गया.

Advertisement

अजय का यह स्टंट स्टाइल काफी पॉपुलर हुआ और यह एक तरह से उनका सिगनेचर स्टंट बन गया. शुक्रवार को अजय देवगन ने ट्विटर पर एक वीडियो रीट्वीट किया जिसमें एक तोता अजय देवगन की तरह दो कारों पर पैर रखकर स्टंट करता नजर आया. अजय देवगन ने जब एक यूजर की टाइमलाइन पर ये वीडियो देखा तो इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाए. वीडियो के कैप्शन में लिखा था अजय देवगन का तोता.

अजय देवगन ने जब इस वीडियो को रीट्वीट किया तो उन्होंने लिखा, "मुझे बड़ी खुशी हुई लेकिन ये उड़ना भूल गया क्या?" अजय देवगन के इस ट्वीट पर रितेश देशमुख उनकी चुटकी लेने से नहीं चूके. अजय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रितेश ने लिखा, "शादी हो चुकी है उसकी." अजय और रितेश के ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

Advertisement

 बात करें वर्क फ्रंट की तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म तानाजी में काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन की कई फिल्म फिलहाल पेंडिंग हैं. वह फिल्म दे दे प्यार दे, तुर्रम खां, आरआरआर, महावीर कर्ण, सन ऑफ सरदार 2 और सिंघम 3 में काम करते दिखेंगे. इसके अलावा धमाल सीरीज की अगली सीरीज फुल ऑफ धमाल में भी वह काम करते दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement