Advertisement

मलाइका अरबाज में हुआ पैच-अप, अरबाज के पास लौटीं मलाइका?

तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की पैच-अप की खबरें आईं सामने. अरबाज के पास वापिस लौटीं मलाइका.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

इस साल लगातार एक के बाद एक कपल के ब्रेकअप की खबरों से इंडस्ट्री फैन्स भी ऊब चुके थे लेकिन अब बॉलीवुड गलियारों से राहत की खबर आई है. लंबे अरसे से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक की खबरें आ रहीं थी लेकिन अब इस कपल के बीच पैच-अप की खबरें चर्चा में है.

मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक मलाइका आखि‍रकार अपने रिश्ते को एक और चांस देने का मूड बना ही लिया. अरबाज शुरुआत से ही इस रिश्ते को टूटने से बचाने में जुटे थे. वह चाहते थे कि मलाइका वापि‍स लौटे लेकिन मलाइका को इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोई मंशा नहीं थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही मलाइका के अपने नाम में से खान शब्द को हटाने की भी खूब चर्चा रही जिसने इस कपल के तलाक लेने की खबरों को और पुख्ता कर दिया. लेकिन अब ऐसा नहीं है मलाइका ने दोबारा अपने रिश्ते को एक मौका देने की सोच रही हैं.

Advertisement

मलाइका के इस फैसले का पूरा श्रेय मलाइका की बेहन अमृता अरोड़ा और उनकी मां जॉयस को जाता है. कहा जा रहा है कि इन दोनों ने मलाइका को उनके रिश्ते को संभालने और अरबाज से चीजों को सुलझाने के लिए कहा. मलाइका ने भी आखि‍रकार अपनी मां और बेहन के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए अपने रिश्ते को एक और मौका देने का मन बनाया है और यह भी चर्चा है कि मलाइका अरबाज के घर लौट आई हैं.

मलाइका और अरबाज के ब्रेकअप की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब मलाइका बेटे अरहान को लकर अरबाज का घर छोड़कर बांद्रा स्थित अपने घर में शिफ्ट हो गईं थी. और दोनों ने अपने रिश्ते में आए इस मनमुटाव को कबूला भी था. लेकिन अब जब यह पावर कपल एक बार फिर साथ है तो जाहिर सी बात है इस कपल के फैन्स के लिए वाकई एक बड़ी खुशखबरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement