Advertisement

पति पत्नी और वो फर्स्ट लुक आउट, देखें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे-भूमि पेडनेकर का रोल

एक्टर कार्तिक आर्यन ने ट्वीट करके अपना, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का लुक ऑफिशियली रिलीज कर दिया है. कार्तिक को फिल्म में आम आदमी वाला लुक दिया गया है जो कि मूछें रखता है और साइड की सिंपल हेयर स्टाइल रखता है.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कम बजट वाली कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अब फैन्स की नजर है उनकी आने वाली फिल्म पर जिसका नाम है 'पति पत्नी और वो'. शूटिंग के दौरान फिल्म काफी चर्चा में रही और इसकी बिहाइन्ड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहे. अब फिल्म से लीड एक्टर्स का फर्ल्ट लुक जारी कर दिया गया है.

Advertisement

एक्टर कार्तिक आर्यन ने ट्वीट करके अपना, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का लुक ऑफिशियली रिलीज कर दिया है. कार्तिक को फिल्म में आम आदमी वाला लुक दिया गया है जो कि मूछें रखता है और साइड की सिंपल हेयर स्टाइल रखता है. वो पूरी बाजुओं की चेकदार शर्ट पहनकर कफ के बटन लगाकर फॉर्मल पैंट पहनकर अपने ऑफिस वाले बैग के साथ निकलता है. पोस्टर के साथ कार्तिक ने लिखा, "मिलिए चिंटू त्यागी से. कानपुर के सबसे आदर्शवादी पति."

बात करें भूमि पेडनेकर के लुक की तो उन्हें एक स्टाइलिश हाउसवाइफ का लुक दिया गया है. वह साड़ी पहनती हैं और क्योंकि उनके हाथ में CBSC की एक बुक नजर आ रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संभवतः वह फिल्म में एक टीचर की भूमिका निभाती नजर आएं. पोस्टर के साथ कार्तिक ने लिखा, "चिंटू त्यागी को वेदिका से अच्छी पत्नी कहां मिलेगी? नजर ना लगे."

Advertisement

अब बात करते हैं अनन्या पांडे के लुक की जिनके पोस्टर पर लिखा गया है कि ये अग्नि‍पथ है, इसे कोई पार नहीं कर पाया है. अनन्या पांडे का लुक काफी स्टाइलिश है. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उनका रोल फिल्म में चिंटू त्यागी की सेक्रेटरी का होगा. यलो कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहने और सनग्लासेज लगाए अनन्या काफी अट्रेक्टिव लग रही हैं. इन तीनों ही लुक्स पर पब्लिक का रिएक्शन पॉजिटिव है और इन्हें खूब शेयर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement