Advertisement

छपाक पर आया कोर्ट का आदेश, नहीं लगेगी रोक, देना होगा वकील को क्रेडिट

पटियाला हाउस कोर्ट ने छपाक फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को फिल्म रिलीज से पहले लक्ष्मी अग्रवाल की एडवोकेट अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट देने का निर्देश जारी किया है.

छपाक छपाक
पूनम शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

पटियाला हाउस कोर्ट ने छपाक फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को फिल्म रिलीज से पहले लक्ष्मी अग्रवाल की एडवोकेट अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट देने का निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने मेघना गुलजार , फॉक्स और कॉ (KA production) को नोटिस भेजकर क्रेडिट देने की जानकारी दी.

गौरतलब है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर है. फिल्म में लक्ष्मी के अलावा उनसे जुड़े सभी लोगों को दिखाया गया है. फिल्म बनाने में भी इन सभी लोगों से अहम जानकारी जुटाई गई थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट ने आरोप लगाया है कि उन्हें फिल्म में क्रेडिट नहीं दिया गया है.

Advertisement

इसके बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट में याचिका दाखि‍ल की. याचिका में फिल्म में वकील को क्रेडिट नहीं दिए जाने की बात कही गई. पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई करते हुए रिलीज पर रोक हटाने और वकील को क्रेडिट देने का आदेशदिया है. 

कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी को करेगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान और मीडिया से बातचीत में भी अपर्णा के वकीलों ने साफ कर दिया कि उन्हें सिर्फ फिल्में क्रेडिट चाहिए. आर्थिक आधार पर फिल्म के निर्माता निर्देशकों से वह कुछ नहीं चाहते हैं

क्या थी वकील की शिकायत

याचिका में अपर्णा भट्ट ने कहा है- 'उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालों तक लड़ा लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है.' अपर्णा का कहना है कि उन्होंने फिल्म छपाक की स्क्रिप्ट में भी काफी मदद की थी. अपर्णा के मुताबिक, फिल्म के निर्माता ने उन्हें भरोसा दिया था कि उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. छपाक में अपर्णा को क्रेडिट नहीं दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement