Advertisement

पवित्र रिश्ता के 11 साल, एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की कास्टिंग पर खोला राज

पवित्र रिश्ता 2009 में टेलीकास्ट हुआ था. ये शो टीआरपी में टॉप पर रहता था. सुशांत सिंह राजपूत के शो छोड़ने के बाद हितेन तेजवानी ने उन्हें रिप्लेस किया था. पवित्र रिश्ता 5 सालों तक टेलीकास्ट हुआ था.

पवित्र रिश्ता का एक सीन पवित्र रिश्ता का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता ने 11 साल पूरे कर लिए हैं. जीटीवी पर टेलीकास्ट होने वाला ये शो दर्शकों को काफी पसंद आया था. मानव-अर्चना लीड कैरेक्टर थे. जिन्हें अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था.

पवित्र रिश्ता के 11 साल पूरे होने पर एकता ने शेयर किया वीडियो

शो के 11 साल पूरा होने की खुशी में एकता कपूर ने पवित्रा रिश्ता में मानव-अर्चना की केमिस्ट्री को दिखाता एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही एकता कपूर ने मानव के रोल में सुशांत सिंह राजपूत की कास्टिंग से जुड़ा सीक्रेट खोला है. एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा- 50 में से 35 स्लॉट होने के बाद भी हम टॉप 50 से बाहर थे. तमिल सीरियल Thirumathi Selvam पर बेस्ड ये शो हमारे लिए बड़ा मौका दिया था, जो कि हमें जीटीवी ने दिया था.

Advertisement

''एक ऐसे लड़के को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे जो हमारे दूसरे शो में सेकंड लीड कर रहा हो. जीटीवी की क्रिएटिव टीम इस बात पर अड़ी थी कि वो लड़का रोल में नहीं जम रहा. हमने उन्हें मनाया कि उस लड़के की स्माइल करोड़ों लोगों का दिल जीतेगी और सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा ही किया.''

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किए अपने लॉकडाउन मूड्स, फैंस के बीच वायरल फोटो

जानवरों की मदद को आगे आईं सनी लियोनी, जिराफ को ख‍िलाया फूड

पवित्र रिश्ता 2009 में टेलीकास्ट हुआ था. ये शो टीआरपी में टॉप पर रहता था. सीरियल में अर्चना मानव के बाद पूर्वी और अर्जुन की केमिस्ट्री दिखाई गई थी. पूर्वी का रोल आशा नेगी और अर्जुन का किरदार रित्विक धनजानी ने निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत के ये शो छोड़ने के बाद हितेन तेजवानी ने उन्हें रिप्लेस किया था. पवित्र रिश्ता 5 सालों तक टेलीकास्ट हुआ था. अब लॉकडाउन में इसे दोबारा से टेलीकास्ट किया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement