सुशांत मामले में कटरीना की चुप्पी से नाराज पायल रोहतगी, बताया विदेशी आउटसाइडर

पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कटरीना कैफ को निशाने पर लिया है. वे इस बात से नाराज हैं कि कटरीना ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कुछ नहीं बोला है. उन्हें ऐसे संवेदशनीशल मुद्दे पर कटरीना की चुप्पी रास नहीं आ रही है.

Advertisement
पायल रोहतगी और कटरीना कैफ पायल रोहतगी और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

एक्ट्रेस पायर रोहतागी अपने विवादित बयान और वीडियोज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके विवादित ट्वीट्स और बयान की वजह से कई मौकों पर उनके अकाउंट को सोशल मीडिया पर स्सपेंड भी किया गया है. लेकिन अब पायल ने एक और वीडियो के जरिए एक्ट्रेस कटरीना कैफ पर तंज कसा है. उन्होंने उनकी खिल्ली उड़ाई है.

पायल ने साधा कटरीना पर निशाना

Advertisement

पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कटरीना कैफ को निशाने पर लिया है. वे इस बात से नाराज हैं कि कटरीना ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कुछ नहीं बोला है. उन्हें ऐसे संवेदशनीशल मुद्दे पर कटरीना की चुप्पी रास नहीं आ रही है. उन्होंने वीडियो में अलग ही अंदाज में कटरीना पर निशाना साधा है. वे पूरी वीडियो में कटरीना की नकल उतार रही हैं और उन्हीं के स्टाइल में उन पर हमला बोल रही हैं. पायल ने वीडियो के जरिए सलमान खान और अक्षय कुमार पर भी तंज कसा है. वे वीडियो में कह रही है- मैंने अपने करियर की शुरूआत जरूर बी ग्रेड फिल्मों से की, लेकिन फिर सलमान की नजर मुझ पर पड़ी और मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. फिर अक्षय ने भी मेरी बहुत मदद की.

Advertisement

बताया विदेशी आउटसाइडर

अब इस वीडियो में पायल बार-बार कटरीना को विदेशी आउटसाइडर बता रही हैं. वे उनके ब्रिटेन ओरिजन का मजाक बनाती दिख रही हैं. वे कह रही हैं कि कटरीना सुशांत मामले में इसलिए शांत है क्योंकि अगर अब उन्होंने कुछ बोला तो सभी हैरान रह जाएंगे. पायल के मुताबिक कटरीना को फिल्मों में भी डायलॉग नहीं मिलते हैं और उन्हें एक ग्लैमर डाल की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

सुशांत के सुसाइड के वक्त घर में मौजूद था कुक, पुलिस ने दर्ज कि‍या बयान

यूजर ने अभिषेक बच्चन पर कसा तंज- पिता अस्पताल में किसके भरोसे खाओगे, मिला ये जवाब

ये पहली बार नहीं है जब पायल ने ऐसे किसी बड़े सितारे का मजाक बनाया हो. सुशांत मामले में पायल भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं और नेपोटिज्म पर भी खुलकर अपने विचार रख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement