Advertisement

रजनीकांत के घर में बम लगाने की धमकी, जांच जारी

तमिलनाडु पुलिस को शनिवार को फोन कर एक अनजान शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी.

रजनीकांत रजनीकांत
स्वाति पांडे
  • चेन्नई,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

तमिलनाडु पुलिस को शनिवार को फोन कर एक अनजान शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी. ये फोन पुलिस को शाम के 6 बजकर 27 मिनट पर आया. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों के बताया कि उन्हें शनिवार को एक ही नम्बर से दो फोन आए. पहला फोन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर आया. फोन पर अनजान शख्स ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के घर पर बम लगाने की धमकी दी. मुख्यमंत्री के घर पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. हालांकि इसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

Advertisement

 इसके बाद पुलिस को उसी नम्बर से शाम 6 बजकर 27 मिनट पर कॉल आया. फोन पर शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी. नम्बर ट्रेस करने पर पता चला कि फोन कुड्डालोग जिले से आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement