Advertisement

फैंस ने रजनीकांत की Petta को बताया ब्लॉकबस्टर, ऐसे मिल रहे रिएक्शन

Petta Release रजनीकांत स्टारर फिल्म पेट्टा 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

रजनीकांत रजनीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा गुरुवार को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है. पेट्टा में रजनीकांत का लुक काफी चर्चा में है. मूवी में एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी शामिल है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा भी अहम भूमिकाओं में हैं. पेट्टा को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है. फैंस मूवी की खूब सराहना कर रहे हैं. वो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है. फैंस का मानना है कि फिल्म इस पोंगल के लिए पक्का एंटरटेनर है.

Advertisement
 

चर्चा में रजनीकांत का यंग लुक

फिल्म में रजनीकांत के यंग लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. उम्र के 68वें पड़ाव को पार कर रहे रजनीकांत आज भी फिल्मी दुनिया के सबसे फिट एक्टर्स में से हैं. पर्दे पर उनके एनर्जेटिक और एक्शन से भरपूर रोल्स को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. पेट्टा में रजनीकांत गैंगस्टर के रोल में हैं.

Petta: 2.0 के बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आए रजनी

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज है. इसके चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के आसार हैं. उम्र के 68वें पायदान को पार कर रहे रजनीकांत आज भी इंटरनेशनल लेवल पर सक्सेसफुल हैं. उनकी फिल्में दक्षिण भारतीय सिनेमाघरों से अलावा उत्तर भारत और विदेशी सिनेमाघरों में भी अच्छी कमाई करती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement