Advertisement

मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी हैं सारा अली खान, यह वायरल फोटो है सबूत

इन दिनों सोशल मीडिया पर सारा और उनकी मां का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में सारा और उनकी मां अमृता सिंह शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही हैं. यह दो अलग-अलग फोटो हैं, जो अलग-अलग समय लिए गए हैं.

शाहरुख खान, सारा अली खान और अमृता सिंह शाहरुख खान, सारा अली खान और अमृता सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की तुलना कई बार उनकी मां अमृता सिंह से की जाती है. कई लोगों का कहना है कि सारा हुबहू अपनी मां की तरह ही दिखती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सारा और उनकी मां का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में सारा और उनकी मां अमृता सिंह शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

यह दो अलग-अलग फोटो हैं, जो अलग-अलग समय लिए गए हैं. अमृता सिंह की तस्वीर साल 1992 और सारा अली खान की तस्वीर साल 2017 में क्लिक किया गया है. इन दोनों फोटो की टाइमिंग के बीच करीब 25 साल का बड़ा अंतर है.

एक फोटो में अमृता सिंह शाहरुख खान के साथ दिखाई दे रही हैं. जबकि दूसरे फोटो में सारा अली खान भी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान के साथ सारा और उनकी मां अमृता सिंह की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में सारा हुबहू अपनी मां अमृता सिंह की तरह लग रही हैं.

शाहरुख खान के साथ सारा और अमृता की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई लोग इस फोटो पर कमेंट कर सारा को उनकी मां की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "Ohhh..wow like mom, like daughter," "Just awesome."

Advertisement

शाहरुख ने साल 1992 में अमृता सिंह के साथ एक फिल्म की थी. इस फिल्म का नाम 'राजू बन गया जेंटलमैन' था. अमृता सिंह की यह फोटो उसी फिल्म के दौरान ली गई थी. 25 साल के लंबे समय के बाद भी दोनों ही फोटो में शाहरुख का चार्म देखने को बनता है.

बता दें, सैफ अली खान और अमृता सिंह ने शादी के 13 साल के लंबे सफर के बाद साल 2004 में डाइवोर्स ले लिया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. अमृता सिंह से डाइवोर्स के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर के साथ दूसरी शादी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement