Advertisement

अभिषके बच्चन ने परिवार संग मालदीव में मनाया अपना 40वां जन्मदिन

अभि‍षेक बच्चन का 40 वां जन्मदिन मनाने बच्चन परिवार पहुंचा मालदीव.

पूजा बजाज/BHASHA
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपना 40वां जन्मदिन मनाने परिवार के साथ मालदीव पहुंचे.

फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के स्टार अभिषेक के पिता सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, एक परिवार जो साथ-साथ रहता है...साथ-साथ चलता है. इस तस्वीर में अभिषेक ,ऐश्वर्या उनकी बेटी आराध्या और माता पिता अमिताभ और जया तथा बहन श्वेता नंदा दिख रहे हैं. अमिताभ ने इस तस्वीर को ट्वीटर भी शेयर किया और अभिषेक के लिए जन्मदिन की बधाईयों के लिए फैन्स को शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

अमिताभ के अलावा अभि‍षेक बच्चन ने भी इस मौके पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की यह खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में अभि‍षेक पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ इस लम्हें का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. अभि‍षेक बच्चन ने इस तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, Life is a journey which is far more enjoyable when your holding hands with the ones you love.

अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या और उनका परिवार यादगार अंदाज में अभिषेक का बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते थे और इसलिए मालदीव में शानदार समय बीताने के बाद पूरा परिवार बंगलुरु के लिए रवाना होगा. जहां पर बच्चन परिवार के करीबियों और दोस्तों के साथ अभिषेक की बर्थडे सेलिब्रेशन होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement