Advertisement

करिश्मा कपूर की बेटी की तस्वीर वायरल, मजेदार है इसकी वजह

करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबेंड संजय कपूर के बीच तलाक हुए साल भर से ज्यादा हो चुका है. उनके बच्चे समाइरा और कियान की देखरेख करिश्मा के हाथों में दी गई है लेकिन संजय को भी उनसे मिलने की इजाजत दी गई है. हाल ही में संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने फोटो के जरिये दोनो की मुलाकात की एक शानदार झलक साझा की है.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर करिश्मा कपूर और संजय कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबेंड संजय कपूर के बीच तलाक हुए साल भर से ज्यादा हो चुका है. उनके बच्चे समाइरा और कियान की देखरेख करिश्मा के हाथों में दी गई है लेकिन संजय को भी उनसे मिलने की इजाजत दी गई है. हाल ही में संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने फोटो के जरिये दोनो की मुलाकात की एक शानदार झलक साझा की है.

Advertisement

प्रिया ने तीन अलग-अलग फोटोज डाली हैं. एक फोटो में संजय अपनी बेटी समाइरा के साथ हैं और दूसरी फोटो में वो अपने बेटे कियान के साथ हैं. पिता से मिल कर दोनो बच्चे खुश नजर आ रहे हैं.  इसके साथ प्रिया ने अपनी और संजय की भी एक फोटो शेयर की.

संदीप ने पत्नी को दिया तलाक, बॉयफ्रेंड संग करिश्मा की शादी का रास्ता साफ

करिश्मा और संजय ने साल 2003 में शादी की थी. बाद में दोनो के बीच बात बिगड़नी शुरू हो गई. साल 2010 में करिश्मा ने संजय का घर छोड़ दिया और अपने मुंबई स्थित निवास में वापस आ गईं. दोनो ने साल 2016 में तलाक ले लिया.

करीना ने रखी क्रिसमस पार्टी, 'बॉयफ्रेंड' संग पहुंची करिश्मा

बता दें की करिश्मा से अलग होने के कुछ समय बाद ही संजय ने प्रिया से शादी कर ली थी. दोनो अप्रैल 2017 को वैवाहिक जीवन में बंध गए थे.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल से करिश्मा के अफेयर की खबरें आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement