Advertisement

अभिनंदन की वापसी से बॉलीवुड में खुशी की लहर, सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

भारतीय विंग कमांडकर अभिनंदन वर्धमान  पाकिस्तान के कब्जे से शुक्रवार रात भारत लौट आए हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनके वापस आने पर अपनी खुशी जाहिर की है.

अनिल कपूर अनिल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

भारतीय विंग कमांडकर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान के कब्जे से शुक्रवार रात सुरक्षित भारत लौट आए हैं. पूरे देश में खूशी की लहर से है. सभी उनका स्वागात कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनके वापस आने पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर अनिल कपूर से लेकर सिंगर ए.आर. रहमान तक सभी ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किए.

Advertisement

अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा- भारत अपने बहादुर के मातृभूमि वापस लौटने पर स्वागत करने के लिए एकजुट हुआ. अभिनंदन पर हमें गर्व है. साथ ही हमारे चेहरे पर मुस्कान भी है. #WelcomeHomeAbhinandan!. वहीं सिंगर ए आर रहमान ने लिखा-  वेलकम होम अभिनंदन. साथ ही उन्होंने शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ के परिवार के लिए दुआएं मांगी.

शाहरुख खान ने लिखा- घर वापस आने से बेहतर कोई खुशी नहीं है, क्योंकि घर प्यार, उम्मीद और सपनों की जगह है. आपकी ( अभिनंदन) बहादुरी हमें मजबूत बनाती है. हम आपके सदा आभारी रहेंगे.

 अर्जुन कपूर ने भी ट्वीट कर लिखा- हम आपकी वीरता को सलाम करते हैं और पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व करता है. वेलकम होम.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी अभिनंदन की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की.

अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अभिनंदन की एक फोटो शेयर की. साथ ही उनकी बहादुरी को सलाम किया और एक कविता भी शेयर की.

Advertisement

रणवीर सिंह ने लिखा- अभिनंदन आपकी वीरता सर आंखों पर. आप पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. जय हिंद.

बता दें कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने उस वक्त अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में हादसे का शिकार हो गया था. बुधवार की सुबह पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान जब भारतीय सीमा के ऊपर मंडराया, तभी भारत के मिग विमानों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया. इसी दौरान मिग 21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन का एयरक्रॉफ्ट हादसे का शिकार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement