Advertisement

Budget भाषण के दौरान संसद में गूंजा How's the Josh, फिल्म उरी की हुई तारीफ

Piyush Goyal Praise Uri The Surgical Strike विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना अभिनीत फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक चर्चा में है. पीयूष गोयल ने बजट भाषण के दौरान फिल्म की तारीफ की है.

परेश रावल परेश रावल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जबरदस्त चर्चा में है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी बजट भाषण के दौरान फिल्म की तारीफ की. पीयूष गोयल के बजट भाषण में जब सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी का जिक्र आया तो संसद भवन How's the Josh के नारों से गूंज उठा. एनडीए के सांसद अपनी सीटों से How's the Josh के नारे लगाने लगे. बता दें कि पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी सदन को दे रहे थे.

Advertisement

पीयूष गोयल ने कहा, ' मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोगजार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते ही हैं. उन्होंने कहा कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस का प्रावधान किया है. ताकि इस उद्योग को आगे बढ़ाया जा सके.'

'हम सबको बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है और देशभर में फिल्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके जरिए कई लोगों को रोजगार मिलेगा चाहे वो हिन्दी सिनेमा हो या फिर तेलुगू, मलयालम जैसा क्षेत्रीय सिनेमा हो, सभी जगह रोजगार के मौके हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमने उरी फिल्म देखी और खूब मजा आया. हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था. मंत्री के यह कहने की देर थी कि पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत तमाम एनडीए सांसद How's the Josh के नारे लगाने लगे. लोकसभा में काफी देर तक ऐसी नारेबाजी होती रही. इस दौरन अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल को भी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिन्होंने उरी फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की भूमिका निभाई है. इसके अलावा अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर भी इस नारेबाजी के बाद सदन में हंसती नजर आईं.'

Advertisement

उरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म तीसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अब तक भारतीय बाजार में 167.48 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. वहीं ओवरसीज मार्केट में फिल्म 29 जनवरी तक 34.63 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से साल 2018 की सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. उरी ने तीसरे हफ्ते में 35 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म संजू और पद्मावत ने 31 करोड़ की कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement