Advertisement

PM नरेंद्र मोदी: जावेद अख्तर के सवाल पर आया प्रोड्यूसर का ये जवाब

हाल ही में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और समीर ने फिल्म से किनारा करते हुए कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गाने नहीं लिखे हैं

संदीप सिंह, विवेक ओबरॉय और ओमंग कुमार सोर्स इंस्टाग्राम संदीप सिंह, विवेक ओबरॉय और ओमंग कुमार सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में है. कई फैन्स ने इस फिल्म के डायलॉग्स के मीम्स बनाए हैं वही कई लोग इस फिल्म को वास्तविकता से दूर अति नाटकीय फिल्म बता रहे हैं. हाल ही में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और समीर ने फिल्म से किनारा करते हुए कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गाने नहीं लिखे हैं. विवाद बढ़ता देख फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इस बात पर रोशनी डाली है.

Advertisement

उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया, 'जावेद और समीर हमारे देश के महान गीतकार हैं. मैं उनके गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. हमने फिल्म में साल 1998 में आई फिल्म 1947 अर्थ का एक गाना इस्तेमाल किया है. इस गाने का नाम ईश्वर अल्लाह है. मैंने टीसीरीज से गुजारिश की थी कि वे हमें ये गाना दे दें क्योंकि ये फिल्म की थीम से मेल खाता है. ये एक शानदार सॉन्ग हैं और मुझे लगता है कि ये जावेद साब का बेहतरीन काम है.'

उन्होंने आगे बताया, 'इसके अलावा मुकुल आनंद की फिल्म 'दस' से भी हमने एक गाना इस्तेमाल किया है. संजय दत्त और सलमान खान स्टारर ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई है. इस फिल्म का जो गाना हमने लिया है, उसे समीर ने लिखा था. हमने टीसीरीज से इन दोनों गानों की डिमांड की थी और हम अपनी फिल्म में इन्हें इस्तेमाल करेंगे. मुझे लगता है कि जावेद साहब और समीर जी को मुझसे या भूषण कुमार से मिलकर पूछना चाहिए था कि आखिर हम उनका नाम क्यों फिल्म की क्रेडिट लिस्ट में डाल रहे हैं. ये मुद्दा बेहद सिंपल था लेकिन इसे बेवजह तूल दिया गया है.'

Advertisement

 गौरतलब है कि फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी लेकिन फिर इसे आम चुनाव के पहले रिलीज यानि 5 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला किया गया. इस फिल्म की शूटिंग महज 38 दिनों में निपटा ली गई थी. संदीप सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म की रिसर्च में काफी समय लगा लेकिन हमने शूटिंग को काफी जल्दी खत्म कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement