Advertisement

महीने में 3 बार फ़िल्मी सितारों से मिले नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन

Prime Minister Narendra Modi  meets Bollywood stars प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक माह में तीन बार बॉलीवुड कलाकारों से मुलाकात कर चुके हैं. इन मुलाकातों को लेकर एक ओर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में मजाक भी बनाया जा रहा है.

फिल्म सितारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म सितारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक माह में तीन बार बॉलीवुड कलाकारों से मुलाकात कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने 18 दिसंबर को मुंबई के राज भवन में बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स से मुलाकात की थी. तब 18 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल में एक भी महिला के शामिल न होने के कारण काफी विरोध हुआ. सोशल मीडिया पर इस बात पर सवाल उठाए गए कि किसी महिला कलाकार को आमंत्र‍ित क्यों नहीं किया गया.

Advertisement

इस मुलाकात में थिएटर टिकट्स पर लगने वाले जीएसटी टैक्स को घटाने पर चर्चा हुई. जिसके बाद जीएसटी दर कम की गई, जिसकी अनुपम खेर, आमिर खान सहित कई कलाकारों ने सराहना की. इसके बाद 10 जनवरी को प्रधानमंत्री ने दिल्ली में बॉलीवुड कलाकारों से बातचीत की. इसमें करण जौहर, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, एकता कपूर, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर सहित कई कलाकार शामिल हुए.

इस मुलाकात का मकसद 'देश के विकास में बॉलीवुड कैसे मदद कर सकता है' इस पर चर्चा बताया गया.

इसके बाद 19 जनवरी को मोदी मुंबई में आयोजित नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन मौके पर बॉलीवुड सितारों से मिले. इनमें आमिर खान, एआर रहमान, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, इम्त‍ियाज अली आदि शामिल थे. एक महीने के अंदर प्रधानमंत्री की बॉलीवुड कलाकारों से तीसरी मुलाकात थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बज क्रिएट हुआ. यूजर्स ने इसका अलग-अलग मायने निकाले.

Advertisement

एक ओर जहां महाराष्ट्र के राज भवन में हुई मुलाकात में बॉलीवुड की ओर से किसी महिला के शामिल न होने का विरोध हुआ तो वहीं दूसरी ओर इस मुलाकात के परिणामस्वरूप जीएसटी घटाने की प्रशंसा हुई. आमिर खान ने लिखा पीएम मोदी ने इंडस्ट्री के आग्रह पर विचार किया. मैं उनका शुक्र‍िया अदा करता हूं. अजय देवगन, प्रसून जोशी, अनुपम खेर ने भी इस फैसले को सराहा.

प्रधानमंत्री की स्टार्स से दूसरी मुलाकात को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. किसी ने इसे एक्टर्स की एक्टर से मुलाकात कहा तो किसी ने विवेक ओबेरॉय से स्टार्स की मुलाकात कहा. बता दें कि मोदी की बायोपिक में विवेक लीड रोल निभा रहे हैं.

कार्तिक आर्यन, इम्त‍ियाज अली और करण जौहर की सेल्फी पर भी मीम्स बने, इसमें तस्वीर में मोदी पीठ किए हुए नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की इन मुलाकातों को कांग्रेस नेताओं ने भी राजनीतिक मतलब निकाले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement