Advertisement

पीएम मोदी की बायोप‍िक में ये एक्टर न‍िभाएगा रतन टाटा का रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का फर्स्ट लुक पोस्टर साल की शुरुआत में 7 जनवरी को रिलीज हो चुका है. फिल्म में व‍िवेक ओबरॉय पीएम मोदी के लीड रोल को निभाते नजर आएंगे.

aajtak.in
  • ,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का फर्स्ट लुक पोस्टर साल की शुरुआत में 7 जनवरी को रिलीज हो चुका है. फिल्म में व‍िवेक ओबरॉय पीएम मोदी के लीड रोल को निभाते नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा है इस फिल्म के दूसरे किरदारों की. पीएम मोदी की मां, पत्नी, अमित शाह के किरदार के बार ब‍िजनेसमैन रतन टाटा के किरदार का न‍िभाने वाले एक्टर का खुलाया हो गया है.

Advertisement

पीएम मोदी की बायोप‍िक में द‍िग्गज ब‍िजनेसमैन रतन टाटा का किरदार अहम होने वाला है. इस किरदार को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बोमन ईरानी न‍िभाने जा रहे हैं. इस अहम किरदार पर बोमन ईरानी का कहना है कि मुझे कई बार लोगों ने कहा है कि मैं रतन टाटा जी से मिलता-जुलता लगता हूं. मैं हमेशा सोचता था ये किरदार मुझे न‍िभाने को मिले. फिर जब संदीप और व‍िवेक ने मुझे इस रोल के लिए बुलाया तो बस ऑफर सुनते ही मैंने हां कर दी.  फिल्म में मेरा किरदार छोटा होगा, लेकिन रोल दमदार और अहम है.

बोमन ईरानी के फिल्म में  रतन टाटा का रोल न‍िभाने की खबर के बाद सोशल मीड‍िया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके पहले जब पीएम मोदी के रोल के लिए व‍िवेक ओबराय का नाम सामने आया था तो सोशल मीड‍िया पर फैंस ने नाराजगी जताई थी. व‍िवेक के किरदार न‍िभाने पर बोमन ईरानी का कहना है कि व‍िवेक अपने किरदार के लिए बहुत हार्डवर्क कर रहा है.

Advertisement

बता दें फिल्म में पीएम मोदी की मां हीराबेन का किरदार एक्ट्रेस जरीना वहाब न‍िभाएंगी. पत्नी जशोदाबेन का किरदार बरखा बिष्ट न‍िभाएंगी. वहीं मनोज जोशी अमित शाह के किरदार में दिखेंगे. ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया था. जाहिर तौर पर 2019 चुनाव से पहले यह फिल्म मोदी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement