Advertisement

मोदी बायोपिक विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक टाली सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर कोई भी फैसला सुनाने से इनकार कर दिया जिसमें इस फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की गई थी.

मोदी बायोपिक पोस्टर मोदी बायोपिक पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर कोई भी फैसला सुनाने से इनकार कर दिया जिसमें इस फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की गई थी. इस मामले पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी. इसके अलावा कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फिल्म की एक कॉपी उपलब्ध कराए जाने की मांग को भी खारिज कर दिया.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सुनवाई मंगलवार को होगी तब तक याचिकाकर्ता उन चीजों की तलाश कर सकता है जिन्हें लेकर उसे फिल्म पर आपत्ति है. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कांग्रेस एक्टिविस्ट की याचिका पर कहा, "हमें किसी को भी ये निर्देश क्यों देना चाहिए कि वह आपको अपनी फिल्म की कॉपी उपलब्ध कराए?"

मामले की जांच कर रही बेंच ने कहा, "हम समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा निर्देश कैसे दिया जा सकता है... हमें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा निर्देश क्यों दिया जाए." वकील ने कहा कि प्रोड्यूसर ने यह घोषणा कर दी है कि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस पर बेंच ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. क्योंकि प्रोड्यूसर को लगता है कि उसे सेंसर से क्लीन चिट मिल जाएगी.

Advertisement

जयललिता की एक और बायोपिक फिल्म-

इधर एक राजनेता की बायोपिक फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और उधर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर 2-2 बायोपिक फिल्में बननी शुरू हो गई हैं. पहली फिल्म में कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभा रही हैं और दूसरी तरफ Mysskin के असिस्टेंट द आयरन लेडी नाम से जयललिता की बायोपिक फिल्म बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement