Advertisement

CONFIRMED: मोदी पर बन रही है फिल्म, परेश रावल करेंगे एक्टिंग

बॉलीवुड में बॉयोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है और अब भारतीय राजनीति के बहुत बड़े चेहरे पर फिल्म बनने जा रही है. अब इस फिल्म में परेश रावल ने अपनी मौजूदगी की बात पक्की कर दी है...

परेश रावल और पीएम मोदी परेश रावल और पीएम मोदी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का ट्रेंड है. हाल ही में दो ऐसी फिल्मों की घोषणा हुई है. और अब बायोपिक को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. यह खुलासा किया है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मजबूत एक्टर्स में से एक परेश रावल ने.

ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए परेश रावल ने यह कंफर्म किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हैं. देखें ट्वीट -

Advertisement

 

मोदी के करीबी हैं परेश
गुजरात के विधानसभा चुनावों में परेश रावल ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में कई जनसभाएं की थीं और वह उनके करीबी भी माने जाते हैं. परेश ने एक सभा में कहा था कि दोनों ही नेता सीधा साफ बोलने वाले हैं, स्वभाव में खरे हैं और भविष्य का आकलन कर फैसला करते हैं.

यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे एक्टिंग करियर के लिए भी नरेंद्र मोदी का रोल निभाना एक निर्णायक और अमिट छाप छोड़ने वाला पल होगा.

भगवान राम से की थी तुलना
अहमदाबाद (पूर्व) से बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी. पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा, '2014 में उनकी जीत मोदी लहर में वैसे ही हुई, जैसे राम के नाम से समंदर में पत्थर तैर गये थे.'

Advertisement

पटेल का रोल निभा चुके हैं परेश रावल
गुजरात के रहने वाले परेश रावल न सिर्फ फिल्मों बल्कि थिएटर में भी काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने 1993 में मोदी के आदर्श और गुजरात के जननायक सरदार वल्लभ भाई पटेल का रोल फिल्मी पर्दे पर निभाया था. फिल्म का नाम था सरदार और यह लौह पुरुष के जीवन पर आधारित थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement