Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी: 39 दिन में फिल्म बना ली, क्या ये मोदी की वंदना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनीं फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्म है. पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी और विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी और विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनीं फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्म है. पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल फिल्म की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं. या भी मांग हुई कि पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव के नतीजे आने तक रिलीज न किया जाए. आजतक से एक बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लग रहे सभी आरोपों पर सफाई दी. एक्टर ने फिल्म पर जारी विरोध को गलत बताया.  

Advertisement

पैनल डिस्कशन में फिल्म की टाइमिंग को लेकर हुए सवाल पर विवेक ओबेराय ने कहा, "मुझे लगता है कि जब न्यायालय को कोई दिक्कत नहीं है, चुनाव आयोग को कोई दिक्कत नहीं है और संविधान के हिसाब से मेरा एक मूल हक़ है कि मैं फिल्म बनाऊ. मैं जो, जब चाहता हूं तब बनाऊं और मेरे व्यूअर जब चाहें उसे देखें. मुझे लगता है किसी को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए."

सिर्फ चुनावी फायदे के लिए 39 दिन में फिल्म शूट कर लेने के सवाल पर विवेक ने कहा, "ये पैनिक नहीं इफेक्टिव मोड है. देखने का नजरिया है. आप किसी से ये तो नहीं पूछते हैं कि ईद पर पिक्चर क्यों रिलीज कर रहे हैं. दिवाली पर क्यों कर रहे हैं. क्रिसमस पर क्यों कर रहे हैं. तो मुझसे क्यों पूछ रहे हैं कि मैं इलेक्शन पर फिल्म रिलीज कर रहा हूं."विवेक ने साफ़ करने की कोशिश की कि ये फिल्म किसी की वंदना या भक्ति के लिए नहीं बनाई गई है. 

Advertisement

इसी सवाल पर डिस्कशन में मौजूद कांग्रेस लीडर और एक्ट्रेस नगमा ने कहा, "हमें संविधान की सुरक्षा करनी है. हम फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के कभी खिलाफ नहीं रहे हैं. मैं समझती हूं ऐसे वक्त में ऐसी फिल्म (पीएम नरेंद्र मोदी) का रिलीज होना ठीक नहीं है. अंधभक्ति ठीक नहीं. भक्ति व्यक्ति के प्रति नहीं होनी चाहिए, कोई चीज देश के प्रति होनी चाहिए." नगमा ने आरोप लगाया कि ये फिल्म बैक डोर से रिलीज की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement