Advertisement

PM नरेंद्र मोदी: विवेक ओबेरॉय की वजह से बंद होने वाली थी बायोपिक

जब विवेक ओबेरॉय का पहला लुक जारी हुआ था, तब कई लोगों ने सवाल उठाया था कि विवेक किसी भी एंगल से नरेंद्र मोदी जैसे नहीं लग रहे हैं. एक समय निर्माता भी मोदी का सही लुक न बना पाने की वजह से फिल्म ही बंद करने पर विचार करने लगे थे.

विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है. फिल्म की रिलीज रोकने की भी मांग की हो रही है. इस बीच निर्माता पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार भी कर रहे हैं. फिल्म के प्रोमो और मेकिंग वीडियो साझा किए जा रहे हैं. फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

बताते चलें कि जब विवेक ओबेरॉय का लुक जारी हुआ था, तब कई लोगों ने सवाल उठाया था कि विवेक किसी भी एंगल से नरेंद्र मोदी जैसे नहीं लग रहे हैं. परेश रावल ने भी कहा था कि विवेक की जगह मोदी के किरदार में वो ज्यादा बेहतर लगते. अब मेकर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विवेक के मेकअप का एक वीडियो जारी किया है. इसमें बताया गया है कि कितनी मेहनत के बाद विवेक को पीएम मोदी के लुक में ढाला गया.

फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि फिल्म में मेकअप का महप्वपूर्ण रोल था. क्योंकि विवेक ओबेरॉय को हमें मोदी के रूप में दिखाना था. लेकिन मेकअप के बाद पहली बार जो हुआ वह बहुत ही खराब था. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के जैसा विवेक का लुक बन ही पा रहा था.

Advertisement

अपने लुक को लेकर विवेक ने बताया- ''शुरुआत में मुझे प्रोस्थेटिक्स प्रोसेस के बारे में बताया गया. प्रोस्थेटिक्स को आप सिर्फ 6 घंटे के लिए लगा सकते हैं. इसे लगाने में 5 से 6 घंटे लगते हैं और इसे लगाने के बाद आप सिर्फ 6 घंटे तक ही शूट कर सकते हैं.''

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिकः विवेक ओबेरॉय का मेकअप वीडियो जारी

फिल्म बंद करने का कर लिया था फैसला 

प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया- ''प्रोस्थेटिक इस फिल्म का सबसे चैलेंजिंग पार्ट था. मेरे हिसाब वही एक चीज थी जिससे मुझे बहुत डर लगा था क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के लुक को विवेक ओबेरॉय पर फिट करना है. प्रोस्थेटिक्स मेकअप के बाद जब फोटो शूट किया गया तो विवेक पर पीएम नरेंद्र मोदी का लुक सही नहीं बैठ रहा था.''

''इसके बाद हमने पूरी रात मीटिंग की. इस दौरान विवेक का लुक कैसा होगा, आंखें कैसे होंगीं, सिर पर बाल होंगे तो कैसे होंगे, पर बातचीत हुई. मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया यह फिल्म ही नहीं बनाते हैं, क्योंकि लुक सही नहीं बैठ रहा है. इसके बाद प्रोस्थेटिक्स आर्टिस्ट प्रीति ने मुझे कॉल कर कहा कि मुझे सिर्फ एक चांस दीजिए. फिर प्रोस्थेटिक्स मेकअप के बाद हमें विवेक में पीएम नरेंद्र मोदी दिखने लगे''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement