Advertisement

PM मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर जताया दुखा, अजय की मां के नाम लिखा इमोशनल नोट

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. देवगन परिवार के लिए यह बड़ा मुश्किल समय है. इस दौरान बी-टाउन से जुड़े कई लोगों ने अजय के घर पर पहुंचकर उन्हें सपोर्ट किया.

वीरू देवगन, अजय देवगन, पीएम नरेंद्र मोदी वीरू देवगन, अजय देवगन, पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के निधन से पूरी इंडस्ट्री दुखी है. देवगन परिवार के लिए भी यह बड़ा दुख का समय है. इस दौरान बी टाउन से जुड़े कई लोगों ने अजय के घर पर पहुंचकर उन्हें सपोर्ट किया. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन की मां वीना देवगन के नाम पर्सनल नोट के माध्यम से वीरू देवगन को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement

इस लेटर को अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. लेटर में पीएम ने लिखा, ''वीरू देवगन के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन काम किया और अपना बड़ा योगदान दिया है. यह इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. श्री देवगन ने बतौर स्टंटमैन, एक्शन, कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर काम किया है. यह एक ऐसे व्यक्ति की निशानी है जिन्होंने अपने चुने हुए क्षेत्र के लिए खुद को समर्पित किया और इसमें योगदान देने के नए तरीकों को खोजना जारी रखा.''

''श्री वीरू देवगन ने बिना विजुअल इफेक्ट के दर्शकों को लुभाने के लिए पर्सनल रिस्क लिया यह जानते हुए भी कि इस रिस्क का कभी भी उन्हें क्रेडिट नहीं मिलेगा. कहा जाता है कि महान चीजें हासिल की जा सकती है अगर हम इस बात की परवाह ना करें कि किसे श्रेय मिलता है.''

Advertisement

अजय देवगन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''इस दुख के समय में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन विचारों ने मेरी मां और पूरे देवगन परिवार के दिल को छू लिया है. शुक्रिया प्रधानमंत्री मोदी.''

गौरलतब है कि अजय के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टंट डायरेक्टर थे. वीरू ने बेटे अजय देवगन को फूल और कांटे फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वीरू ने 80 के दशक में शहंशाह से लेकर खून भरी मांग जैसी फिल्मों के लिए काम किया था. इसके अलावा उन्होंने अजय की फिल्म  हिंदुस्तान की कसम का निर्देशन भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement