Advertisement

अब मोदी बायोपिक के मेकर्स पर भड़कीं शबाना आजमी, जानिए वजह

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर को लेकर अब शबाना आजमी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कहा है कि फिल्म के पोस्टर पर गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर लिखा गया है.

जावेद अख्तर और शबाना आजमी फोटो ट्विटर जावेद अख्तर और शबाना आजमी फोटो ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर को लेकर अब शबाना आजमी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने कहा है कि फिल्म के पोस्टर पर गीतकार जावेद अख्तर का नाम जानबूझकर लिखा गया है. ये बातें उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. उन्होंने लिखा- ''यह स्पष्ट है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए जानबूझकर नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर पर जावेद अख्तर का नाम लिखा गया है. जबकि फिल्म का गाना 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से लिया गया है.

Advertisement

हाल में जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म पर हैरानी जताई थी. दरअसल, गाना लिखने के लिए जावेद अख्तर को फिल्म के पोस्टर पर क्रेडिट लिस्ट में नाम दिया गया था. जबकि उन्होंने कोई गाना नहीं लिखा है. जावेद अख्तर ने लिखा- ''मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है.''

हालांकि बाद में प्रोड्यूसर एस संदीप सिंह ने पोस्टर पर जावेद अख्तर के नाम के उपयोग को लेकर अपना पक्ष रखा था. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया, ''जावेद और समीर हमारे देश के महान गीतकार हैं. मैं उनके गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. हमने फिल्म में साल 1998 में आई फिल्म 1947 अर्थ का एक गाना इस्तेमाल किया है. गाने का नाम ईश्वर अल्लाह है. मैंने टीसीरीज से गुजारिश की थी कि वे हमें ये गाना दे दें क्योंकि ये फिल्म की थीम से मेल खाता है. ये एक शानदार सॉन्ग हैं और मुझे लगता है कि ये जावेद साब का बेहतरीन काम है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement