Advertisement

LIVE: 'पद्मावती' पर शुरू हुआ घमासान, शिवसेना ने कहा- इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

शिवसेना भी फिल्म पद्मावती विवाद में कूद पड़ी है. फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमले के बाद शिवसेना ने कहा कि हिंदू राजा-रानियों का चरित्र हनन बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पद्मावती के सेट पर हंगामा करते करणी सेना के कार्यकर्ता पद्मावती के सेट पर हंगामा करते करणी सेना के कार्यकर्ता
लव रघुवंशी
  • जयपुर,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

गुलाबी नगरी जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर तोड़फोड़ और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट के बाद जहां पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है, वहीं शिवसेना जैसी पार्टियों ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने और राजा-रानियों के कथित चरित्र हनन के खिलाफ आवाज उठाई है. उधर करणी सेना ने भी सेट पर हुए हमले को जायज ठहराया है.

Advertisement

इस बीच भंसाली ने फिल्म की शूटिंग रद्द करने का फैसला किया है. भंसाली और क्रू मेंबर मुंबई वापस लौटेंगे. उन्होंने राजस्थान में फिर कभी शूटिंग ना करने का फैसला किया है.

शिवसेना ने कहा, इतिहास से छेड़छाड़ सही नहीं
शिवसेना भी फिल्म पद्मावती विवाद में कूद पड़ी है. फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमले के बाद शिवसेना ने कहा कि हिंदू राजा-रानियों का चरित्र हनन बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम आपको बता दें कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फिल्म के सेट पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. शूटिंग उपकरणों को नुकसान पहुंचा और संजय लीला भंसाली से भी मारपीट की .

ट्विटर पर निकला सितारों का गुस्सा
बॉलीवुड के फिल्म निर्देशकों और अभिनेता-अभिनेत्रियों ने संजय लीला भंसाली के समर्थन में ट्वीट किए. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जो हुआ वह दुखद और डरावना है. हमारे बुजुर्गों ने हमें हिंसा तो नहीं सिखाई थी. रितिक रोशन ने कहा कि भंसाली सर, मैं आपके साथ खड़ा हूं. ये घटना गुस्सा दिलाने वाली है. वहीं रितेश देशमुख ने लिखा कि संजय लीला भंसाली के सेट पर जो हुआ वह दर्दनाक और खेदजनक है. मैं संजय लीला भंसाली के साथ खड़ा हूं. अब राजस्थान पुलिस की बारी है. जो सही है, वो करे.

Advertisement

इरफान हबीब का दावा, पद्मावती काल्पनिक किरदार
वरिष्ठ इतिहासकार इरफान हबीब ने दावा किया है कि जिस पद्मावती के अपमान को मुद्दा बनाकर करणी सेना और दूसरे संगठन हंगामा मचा रहे हैं, वैसा कोई कैरेक्टर असलियत में था ही नहीं, क्योंकि पद्मावती पूरी तरह से एक काल्पनिक चरित्र है. मशहूर लेखक मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावती का किरदार रचा था. ये एक काल्पनिक किरदार है. जायसी ने इसे आधार बनाकर बहुत प्रसिद्ध उपन्यास लिखा था. हबीब ने कहा कि पद्मावती का इतिहास में 1540 से पहले कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता. इस किरदार को 1540 में रचा गया. किसी भी इतिहासकार ने 1540 से पहले इसका उल्लेख नहीं किया. ये चीजें पूरी तरह से काल्पनिक हैं.

करणी सेना के संस्थापक को घटना पर अफसोस नहीं
खुद करणी सेना को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. उसका कहना है कि गलती भंसाली की ही है जो फिल्म के जरिए इतिहास से छेड़छाड़ कर रहे हैं. राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि हमारी नाक के नीचे राजपूतों की धरती पर हमारे पूर्वजों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो चीजें इतिहास में हैं ही नहीं वो फिल्म में नहीं दिखाई जानी चाहिए. उन्होंने सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा कि क्या भंसाली की हैसियत में जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement