Advertisement

'वन अंडर द सन' में कल्पना चावला बनेंगी पूजा बतरा

एक्ट्रेस-बिजनेस वूमेन पूजा बतरा हॉलीवुड फिल्म 'वन अंडर द सन' में एस्ट्रोनॉट के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को विंसेंट ट्रान और रियाना हार्टले डायरेक्ट कर रहे हैं. 

पूजा बतरा पूजा बतरा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

ऐक्ट्रेस-बिजनेस वूमेन पूजा बतरा हॉलीवुड फिल्म 'वन अंडर द सन' में एस्ट्रोनॉट के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को विंसेंट ट्रान और रियाना हार्टले डायरेक्ट कर रहे हैं.

कल्पना चावला के लुक में ढलने के लिए नासा स्पेस सेंटर पहुंची पूजा
फिल्म में पूजा का किरदार भारत मे पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पर आधारित है. इस रोल में उतरने के लिए उन्होंने न सिर्फ कल्पना चावला पर कई डॉक्युमेंट्री देखीं बल्कि भारतीय वैज्ञानिकों से मिलने वह सैन डिएगो स्थित नासा स्पेस सेंटर भी गई थीं. कल्पना जैसा लुक पाने के लिए उन्होंने अपने बालों को ब्लैक करवा लिया है और उन्हें कंधों तक कटवा भी लिया है.

Advertisement

पूजा बोलीं इरफान खान ने विश्व मंच पर इंडियन्स के लिए जगह बनाई
पूजा को यह रोल ऑडिशन के बाद ही मिल सका. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड में रोल करने की ओर इशारा करते हुए पूजा कहती हैं, 'यहां अलग-अलग तरह के लोगों का जबरदस्त मिश्रण है. अमेरिका में हर चीज संभव है. लेकिन यह इरफान खान ही हैं जिन्होंने भारतीयों के लिए विश्व मंच पर जगह बनाई.' पूजा साल के आखिर तक भारत आएंगी और वह बॉलीवुड ड्रामा 'सड़क' की शूटिंग करेंगी. इस फिल्म में वह कैनेडियन-भारतीय नेता के किरदार में हैं.

पूजा की लॉस एंजेलिस में है प्रोडक्शन कंपनी, तो अमेरिका में है रेडियो स्टोशन की प्रोड्यूसिंग पार्टनर
वह लॉस एंजेलिस में प्रोडक्शन कंपनी ग्लोबेलइंक भी चलाती हैं. पूजा की प्रोडक्शन कंपनी बॉलीवुड और हॉलीवुड में कोलैबोरेशन करने का काम कर रही है. 2009 में, उनकी कंपनी हॉलीवुड स्टार्स सिल्वेस्टर स्टॉलन और डेनिस रिचर्ड्स को 'कम्बख्त इश्क' में लेकर आई थी और रैपर बोहेमिया को 'चांदनी चौक टू चाइना' में. पूजा मेरा संगीत-एलए रेडियो स्टोशन की प्रोड्यूसिंग पार्टनर भी हैं जो अमेरिका का हिंदी रेडियो स्टेशन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement