Advertisement

अभिनेत्री पूजा भट्ट पहुंचीं कराची, कहा- भारत-PAK आते जाते रहेंगे एक्‍टर्स

भारत में पाकिस्‍तानी एक्‍टर्स के विरोध के बीच पूजा भट्ट पाकिस्‍तान पहुंची हुई हैं. जानिए क्‍यों पूजा गई हैं कराची...

पूजा भट्ट पूजा भट्ट
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज के हवाले से खबर आई है कि भारतीय अभिनेत्री पूजा भट्ट निजी दौरे पर गुरुवार को कराची पहुंची हैं. मीडिया से बात करते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि वे पाकिस्‍तान पहुंचकर खुश हैं. उन्‍होंने कहा, 'मैं पहले भी कई बार पाकिस्‍तान आ चुकी हूं.'

पाकिस्तानी एक्टर्स, जिन्होंने ठुकराए बॉलीवुड ऑफर

जब भट्ट से पूछा गया कि भारत में पाकिस्‍तानी अभिनेताओें को बैन करने की बात चल रही है तो इस पर पूजा ने कहा, 'भारत और पाकिस्‍तान के बीच फ्लाइट आ-जा रही हैं और अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच रास्‍ते खुले हैं तो एक्‍टर्स आते -जाते रहेंगे.'

Advertisement

सात जनम तक बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी कलाकार: मुकेश भट्ट

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आजतक से बातचीत में मुकेश भट्ट ने कहा था कि सात जनम तक अब पकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में नहीं लिया जाएगा. मुकेश भट्ट, पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट के छोटे भाई हैं और फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement