Advertisement

डांस के बाद डब्बू अंकल का एक्टिंग डेब्यू, ट्विटर पर किया शेयर

डब्बू अंकल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये एक शॉर्ट फिल्म है. इसका नाम कॉलेज एडमीशन और डेड है.

संजीव श्रीवास्तव संजीव श्रीवास्तव
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

कुछ समय पहले अपनी डांसिंग से सभी को दीवाना बना देने वाले डब्बू अंकल ने अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये एक शॉर्ट फिल्म है. इसका नाम कॉलेज एडमीशन और डेड.

ये तकरीबन 11 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. वीडियो की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है जिसमें एक शख्स कहता है- लाइफ में हर मोड़ पर उलझने आती हैं. एक से निकलो दूसरे में फंस जाते हैं. यहीं देख लीजिए. स्कूल खत्म हुआ नहीं, कॉलेज की पंचायतें चालू. इसके बाद एक फोन की घंटी बजती है, डब्बू अंकल की एंट्री होती है और कहानी आगे बढ़ती है.

Advertisement

गोविंदा नहीं राज कपूर, पहली बार डब्बू अंकल ने फुल कॉस्ट्यूम में किया डांस

डब्बू अंकल अपने एक्टिंग डेब्यू से काफी खुश नजर आ रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने के पहले बहुत उत्साहित भी थे. उन्होंने ट्वीट्स के जरिए लोगों को इस शॉर्ट फिल्म को देखने के लिए कहा.

VIDEO: ऋतिक के गाने पर डब्बू अंकल फेल, नहीं कर पाए उम्दा डांस!

बता दें कि डब्बू अंकल का शादी में किया गया एक डांस काफी वायरल हुआ था. ये डांस उन्होंने गोविंदा की फिल्म के गाने 'मैं से मीना से ना साकी से' पर किया था. डब्बू अंकल के डांस से खुद गोविंदा भी काफी प्रभावित हुए. इस वीडियो से डब्बू अंकल रातों-रात पॉपुलर हो गए. इसके बाद उन्होंने कई बड़े कलाकारों से मुलाकात भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement