Advertisement

करगिल में शुरू हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह की शूटिंग, कश्मीर में शांत है श्रीनगर

शुक्रवार को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करगिल में अपकमिंग फिल्म शेरशाह की शूटिंग शुरू की. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टा स्टोरी पर करगिल से एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- far out!.

सिद्धार्थ मल्होत्रा सिद्धार्थ मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने, जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद करगिल में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्मी सितारों से J&K और लद्दाख में फिल्मों की शूटिंग करने, थियेर्टस खोलने की अपील की थी.

शुक्रवार को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करगिल में अपकमिंग फिल्म शेरशाह की शूटिंग शुरू की. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टा स्टोरी पर करगिल से एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- far out!.

Advertisement

रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग बुधवार से शुरू होनी थी, सिद्धार्थ तो सोमवार को ही लद्धाख के लिए निकल गए थे. लेकिन सुरक्षा कारणों और एहतियात बरतने की वजह से भारी उपकरणों को करगिल लाने में देरी हुई. इसलिए फिल्म की कास्ट और क्रू आज से करगिल में शूटिंग शुरू करेंगे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह की शूटिंग लेह, लद्दाख और करगिल में 40 दिन में खत्म करेंगे. फिल्म के को-प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा- ''कुछ भारी उपकरण जैसे लाइटनिंग ट्रक, क्रू मेंबर्स का करगिल रुट वाया लेह डायवर्ट हो गया था, इसलिए उन्हें करगिल पहुंचने में देरी हुई. तब हालात थोड़ा तनावपूर्ण हो गया था."

"लेह, करगिल और लद्दाख के लोग शांत और विनम्र हैं. श्रीनगर में भी हालात ज्यादा तनावपूर्ण नहीं हैं. प्रोटेस्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. पुलिस-सेना भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती.''

Advertisement

बता दें, शेरशाह को धर्मा प्रोडक्शन को-प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी हैं. ये मूवी कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. विक्रम बत्रा भारतीय सेना में ऑफिसर थे. उन्हें 1999 में करगिल वॉर में दिए योगदान के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement