Advertisement

नोरा के साथ बिता रहे हैं समय बिग बॉस 9 विनर प्रिंस नरूला

रोडीज' और 'स्पिलिट्सविला' से प्रसिद्धि हासिल करने वाले प्रिंस नरूला रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के नौवें सीजन के शनिवार को आयोजित एक भव्य ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किए गए.

प्रिंस नरूला और नोरा प्रिंस नरूला और नोरा
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बिग बॉस नौ के विजेता प्रिंस नरूला ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शो की कंटेस्टेंट और मोरक्को की सुंदरी नोरा फातेही के साथ समय बिता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह बिग बॉस के घर से बाहर अब वे नोरा के साथ रिश्ता बढ़ाना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि शो में प्रिंस ने सबसे पहले नोरा को प्रपोज किया था.

Advertisement

प्रिंस ने कहा , 'बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वह नोरा के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं'. प्रिंस ने कहा कि मैं नोरा के साथ हूं. हम एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे के बारे में ज्यादा जानने की कोशि‍श कर रहे हैं. वह बिल्कुल मेरे जैसी है और वह शो में उस समय आयी, जब मैं खुद को हताश महसूस कर रहा था. उसने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मेरा समर्थन किया. जब कोई आपके लिए अच्छा करता है, तो आप बहुत आसानी से आकर्षित हो जाते हैं.

प्रिंस ने बताते हैं कि मैंने उससे कहा, मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इसका मतलब मैं जिस व्यक्ति को प्यार करता हूं वह तुम हो. मैंने उससे निजी तौर पर कि अन्य रियल्टी शो के जोड़ों से अलग मैं अपने संबंधों को इस घर के बाहर भी जारी रखना चाहता हूं. इसलिए अब हम एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और देख रहे हैं कि हम किस प्रकार से एक दूसरे के लिए बेहतर हो सकते हैं. हालांकि प्रिंस ने यह भी स्वीकार किया है कि नोरा उनकी पहली गर्लफ्रेंड नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement