Advertisement

कुली में अमिताभ संग फाइटिंग सीन के बाद 4 साल तक पुनीत ने खाए धक्के, ऐसे मिली महाभारत

पनीत इस्सर ने महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाया था. बीआर चोपड़ा ने उन्हें भीम का रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्हें दुर्योधन का रोल करना था और उन्होंने वो रोल किया.

पुनीत इस्सर पुनीत इस्सर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ जो हादसा हुआ था उससे कौन वाकिफ नहीं है. अमिताभ बच्चन को गंभीर चोट लगी थी. वो काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे. जिस सीन की वजह से अमिताभ को चोट लगी थी वो सीन एक्टर पुनीत इस्सर और अमिताभ के बीच फिल्माया गया था. अब पुनीत इस्सर ने बताया कि इस हादसे के बाद उनके करियर पर कैसा असर पड़ा.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जब पुनीत से पूछा गया कि फिल्म कुली के हादसे के बाद आपको काम मिलना कम हो गया था? और आपको महाभारत कैसे मिली? इस पर पुनीत ने कहा- 'मुझे कुछ काम मिल रहा था, लेकिन मेरी उम्मीदों के हिसाब से नहीं. मैंने इस बीच कुछ सुपरहिट फिल्में भी दीं. मेरी 1983 की हॉरर फिल्म पुराना मंदिर एक फेमस फिल्म थी. मैंने Palay Khan और जख्मी औरत भी की और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. जब मैंने सुना कि बीआर चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं, तो मैंने उनसे संपर्क किया और कहा कि मैं दुर्योधन की भूमिका के लिए ऑडिशन देना चाहता हूं.'

नच बलिए 10 में दिखेगी आसिम-हिमांशी की जोड़ी? सिंगर ने बताया

जब बेटी शिवांगी को अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करते देख इमोशनल हो गई थी उनकी मां

Advertisement

'ये मेरी किस्मत थी. वो न चार साल मेरे आत्मनिरीक्षण की अवधि थी, मुझे और मेहनत करनी थी. भाग्य से ज्यादा और समय पहले किसी को कुछ नहीं मिलता. 1988 में मुझे महाभारत में आना था. उससे पहले मेरा स्ट्रगल पीरियड था. लेकिन मैंने उस समय अपनी बॉडी, आवाज और एक्टिंग पर काम किया.'

अमिताभ को आई थी गंभीर चोट

बता दें कि कुली फिल्म शूटिंग के दौरान अमिताभ और पुनीत इस्सर के बीच फाइट सीक्वेंस फिल्माया जाना था. इसी सीन के दौरान अमिताभ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. अमिताभ के पेट में इतनी गहरी चोट आई कि उनकी आंत फट गई थी. अमिताभ की जान बचाने के लिए 200 डोनरों ने 60 बोतल खून भी दिया था. फिल्म कुली 1983 में रिलीज हुई थी. 1986 में पुनीत ने महाभारत साइन की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement